-पीलीभीत रोड पर चेकिंग के दौरान तस्करों की कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई

-कार से 3 क्विंटल गोमांस बरामद, लेकिन तस्कर हो गए फरार

BAREILLY: एक ओर जहां सीएम योगी छुट्टा घूमने वाले गोवंशीय पशुओं को आश्रय स्थल में पहुंचाने को लेकर सख्ती बरत रहे हैं तो दूसरी ओर तस्कर लगातार गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर रहे हैं। थर्सडे सुबह भी पीलीभीत रोड पर बैरियर टू चौकी के पास चेकिंग के दौरान हॉन्डा सिटी कार से 3 क्विंटल गोमांस बरामद हुआ है। पुलिस चेकिंग को देखकर तस्करों ने भागने की कोशिश की लेकिन उनकी कार ट्रैक्टर-ट्राली में जाकर टकरा गई और तस्कर मौके से फरार हो गया। इज्जतनगर थाना पुलिस ने कार और मांस को जब्त कर लिया है।

हादसे के बाद लग गया जाम

पुलिस के मुताबिक थर्सडे सुबह चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि पुराना शहर से एक कार से गोमांस लेकर जाया जा रहा है। कार बैरियर टू होते हुए विलयधाम बड़ा बाईपास पर जाएगी। जैसे ही सिल्वर कलर की हॉन्डा सिटी कार आयी तो पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी और फिर कार सामने से जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली में टकरा गई। पुलिस ने तुरंत दौड़कर कार के पीछे पहुंची, लेकिन तब तक तस्कर कार से निकलकर निकलकर फरार हो गए। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 3 क्विंटल गोमांस निकला। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगाकर वाहनों को सड़क से हटवाया तो जाम खुला। पुलिस की शुरुआती जांच में कार के नंबर से छेड़छाड़ की गई है या फिर कार चोरी की होगी।