न्यूयॉर्क (पीटीआई)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में इस सप्ताह एक बुजुर्ग सिख व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करने और लूटपाट करने के मामले में दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से एक पुलिस प्रमुख का बेटा बताया जा रहा है। जांचकर्ता फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमला घृणित अपराध था या नहीं। 6 अगस्त को मंटेका में सुबह सुबह सड़क के किनारे साहिब सिंह नट पर हुए हमले के लिए पुलिस ने बुधवार को 18 वर्षीय टायरोन मैकलिस्टर और 16 वर्षीय एक किशोर को गिरफ्तार किया था।

ये था मामला
बता दें कि मैकलिस्टर, यूनियन सिटी पुलिस चीफ डेरिल मैकलिस्टर का बेटा है। हालांकि उसके साथ पकड़े गए किशोर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है लेकिन उसपर लूटपाट सहित बुजुर्ग व्यक्ति को बुरी तरह से पीटने के चार्जेज लगाए गए हैं। मंटेका पुलिस विभाग ने बताया कि उन्हें ऐसी कई चीजें मिलीं जो संदिग्धों की पहचान करने के लिए काफी थीं। बता दें कि 6 अगस्त को 71 वर्षीय साहिब सिंह नट सड़क पर अकेले टहल रहे थे, उसी दौरान उनके विपरीत दिशा में चल रहे दोनों आरोपी उनकी तरफ बढ़े। साहिब सिंह उन दोनों को देखकर रूक गए, इसके बाद हमलावरों और साहिब के बीच थोड़ी देर तक बातचीत हुई। फिर साहिब बातचीत को खत्म कर वहां से निकल गए लेकिन हमलावर कुछ कहते हुए उनका पीछा करते रहे। लंबी बहस के बाद, दोनों ने साहिब की पिटाई शुरू कर दी और अंतिम में उनक मुंह पर थूक दिया।

एक हफ्ते पहले भी एक सिख पर हमला
अमेरिका में एक हफ्ते के अंदर किसी सिख व्यक्ति पर दूसरी बार हमला किया गया। इससे पहले 31 जुलाई को कैलिफोर्निया में घृणा अपराध को अंजाम देते हुए दो श्वेत लोगों ने 50 वर्षीय सुरजित मलही की पहले जमकर मारपीट की। उसके बाद उन्हें कहा, 'यहां तुम्हारी कोई जरूरत नहीं है, तुम अपने देश लौट जाओ।'

अमेरिका में एक हफ्ते के अंदर दूसरे सिख पर हमला, जांच में जुटी पुलिस

अमेरिका : सिख के साथ मारपीट के बाद अपने देश लौटने को कहा

International News inextlive from World News Desk