- मोहित जैन को छोड़ा गया, एक संदिग्ध हिरासत में

ALLAHABAD: पुलिस दिव्या तिवारी मर्डर केस के खुलासे के काफी करीब पहुंच गई है। पुलिस को मर्डर में तीन लोगों के शामिल होने के पुख्ता सुराग मिले हैं। इनमें दो नैनी के लोकल लड़के हैं व एक बाहरी है। तीनों की तलाश की जा रही है। एक संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ा भी है जिससे पूछताछ की जा रही है। जिन लोगों की तलाश की जा रही है, उनके नाम पहले भी क्रिमिनल एक्टिविटी में सामने आए हैं। पुलिस ने फिलहाल मोहित जैन को छोड़ दिया है। हालांकि उस पर नजर रखी जा रही है।

जबर्दस्ती की बात भी आई थी सामने

पुलिस को मोहित ने बताया था कि वह दिव्या के साथ डीपीएस के पास गया था। दोनों एक घंटे तक साथ रहे थे। लौटते वक्त बाइक सवार युवकों ने दिव्या को गोली मार दी थी। पुलिस को यह भी पता चला है कि युवकों ने दिव्या के साथ जबर्दस्ती की कोशिश की थी। उसे झाडि़यों में घसीटने की कोशिश हुई थी। दिव्या के विरोध के दौरान ही उसे गोली मार दी गई थी। दिव्या की फैमिली ने मोहित व तीन अज्ञात के खिलाफ मर्डर की एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मर्डर के दिन से ही मोहित को हिरासत में ले रखा था। उससे पूछताछ की जा रही थी। हालांकि अब तक की इन्वेस्टिगेशन में मोहित के खिलाफ पुलिस को ठोस सुबूत नहीं मिले हैं। सीओ करछना का कहना है कि मोहित को जरूरत पर पूछताछ के लिए बुलाया जाता है।