- मंडे डीआईजी सोनिया सिंह ने शहर में चल रहे 22 अवैध टेम्पो स्टैंडों को कराया बंद

- शहर में कुल 39 टेम्पो टैक्सी स्टैंड हैं रजिस्टर्ड, वर्तमान में 70 से अधिक चल रहे हैं

- टेम्पो-टैक्सी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने फर्जी टेम्पो स्टैंडों की कम्प्लेन की थी

KANPUR। शहर में स्थानीय पुलिस की शह पर जगह-जगह अवैध रूप से चल रहे टेम्पो-टैक्सी स्टैंड के खिलाफ मंडे को डीआईजी सोनिया सिंह ने बंद करा दिया। अभियान के दौरान अवैध रूप से चल रहे कुल ख्ख् टेम्पो-टैक्सी स्टैंड संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन स्टैंडों पर चालकों से जबरन अवैध वसूली की जा रही थी। टेम्पो-टैक्सी महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष राम गोपाल पुरी ने बताया कि शहर में चलने वाले सभी अवैध स्टैंड स्थानीय पुलिस की शह बताते है पर ही चलते हैं। जिसको रोकने के लिए बीते दिनों आईजी से लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने का आग्रह ि1कया था।

फ्9 टेम्पो टैक्सी स्टैंड हैं रजिस्टर्ड

टेम्पो-टैक्सी महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि शहर में कुल फ्9 टेम्पो-टैक्सी स्टैंड ही रजिस्टर्ड हैं। वहीं वर्तमान में भ्0 से अधिक स्टैंड फर्जी तरीके से चल रहे हैं। जहां दबंगों द्वारा सवारी बैठाने के नाम पर डेली गुंडा टैक्स वसूला जाता है। चालकों के पैसा न देने पर वह उनसे मारपीट भी करते है।

यह स्टैंड चल रहे थे अवैध

चुन्नीगंज, घंटाघर भारत माता मंदिर के पास, एक्सप्रेस रोड पर, बारादेवी चौराहा, रतनलाल नगर, नौबस्ता, रामादेवी समेत शहर के कई चौराहों पर।