कार्बाइन से चली थी गोली
घटना थर्सडे लगभग 11 बजे की है। हवलदार सरयु (55) राम की पोस्टिंग सीतारामडेरा टीओपी में थी। वह अपने एक साथी जवान के साथ शूटिंग में शामिल होने कुदादा गया था। वहां दूसरे जवान विजय कुमार की कार्बाइन से चली गोली उसके जबड़े के नीचे लगी और चेहरे को छेदते हुए निकल गई। पुलिसकर्मियों का कहना था कि सरयु राम 5 साल बाद रिटायर होने वाला था। घटना के तत्काल बाद ही सुंदरनगर पुलिस ने विजय कुमार को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक हवलदार वैशाली डिस्ट्रिक्ट के भोजपुर गांव का रहने वाला था। यहां वह टीओपी में ही रहता था। मृतक के तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा रांची में रहता है। इसके अलावा उनका एक बेटा व एक बेटी है, और सभी की शादी हो चुकी है। फायरिंग रेंज में 12 मार्च से फायरिंग रेज में शूटिंग चल रही थी, जो वेडनसडे को समाप्त होना था।

कॉग नहीं थी lock
गोली कैसे चली इसे लेकर भी तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहां कई दूसरे पुलिसकर्मियों की भी जान चली जाती, लेकिन कार्बाइन फंस जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया। हवलदार को महज डेढ़ फीट की दूरी से ही गोली लगी है। इसका कारण यह है कि कार्बाइन की कॉग लॉक नहीं थी। इस दौरान सभी अपनी बारी के इंतजार में खड़े थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद पुलिस ने फायरिंग रेंज के उस एरिया को सील कर वहां फोर्स को तैनात कर दिया।

किसकी है लापरवाही?
आखिर इस घटना का जिम्मेवार कौन है और इसकी जवाबदेही किसकी है यह कुछ साफ होता नहीं दिख रहा। एसएसपी अखिलेश झा ने कहा कि हवलदार अपनी बारी के इंतजार में खड़ा था। इस बीच उसे गोली लग गई। अगर यह बात सही है तो हवलदार बगल में खड़ा था और गोली सामने चलानी थी, तो हवलदार को कैसे लगी। इसके अलावा कई अन्य सवाल भी मुंह बाए खड़े हैं।

कैसे घट गई ऐसी दुर्घटना  
-फायरिंग रेंज में कोई भी अपनी मर्जी से फायरिंग नहीं करता है।
-वहीं मेजर या सुबेदार के डायरेक्शन पर ही फायरिंग होती या रुकती है।
-फायरिंग के बाद खोखा जमा करते वक्त आम्र्स की जांच की जाती है।
-यहां सवाल यह है कि क्या विजय कुमार के कार्बाइन की जांच हुई थी अगर नहीं तो क्यों और यह किसकी जवाबदेही है।

विजय कुमार फायरिंग कर रहा था। इसके बाद हवलदार सरयु राम का ही नंबर था। वह बगल में खड़ा था। इस बीच गलती से उसे गोली लग गई। घटना के बाद सिपाही विजय को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।
अखिलेश झा, एसएसपी, इस्ट सिंहभूम

Report by: goutam.ojha@inext.co.in