- पांच थाना क्षेत्रों में 25 अतिसंवेदनशील, 48 संवेदनशील प्वाइंट

-दस कंपनी पीएसी और आरएएफ का समय बढ़वा दिया गया है

Meerut :

सांप्रदायिक हिंसा के बाद महानगर चौथे दिन भी फोर्स के हवाले रहा। फोर्स की तैनाती की तिथि को क्9 मई तक बढ़ा दिया गया। पांच थाना क्षेत्रों में ख्भ् प्वाइंट ऐसे चुने गए है, जहां अभी भी पुलिस की नजरों में खतरा है। वहीं ब्8 प्वाइंट ऐसे बनाए गए है, जहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस लगाई गई है।

मुख्य प्वाइंटों पर होगी तैनाती

बाहर के जनपदों से बुलाई गई फोर्स का समय मंगलवार को पूरा होना था। लेकिन तनाव कायम रहने के कारण अभी तक पुलिस फोर्स को नहीं हटाया जा सकता है। इसके लिए एसएसपी ने तत्काल रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी, जहां से फोर्स की तैनाती की तिथि अब क्9 मई तक कर दी गई है। कोतवाली के तीरगरान, बाजार बजाजा, गुदड़ी बाजार, समेत आसपास के एरिया में ख्भ् प्वाइंट ऐसे बनाए गए है, जहां बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई है। इसके अलावा भी नौचंदी, लिसाड़ीगेट, देहलीगेट, ब्रहमपुरी में भी फोर्स की तैनाती को ब्8 प्वाइंट बने है।

ये है लगाई गई है फोर्स :

-08 कंपनी पीएसी।

-0ख् कंपनी आरएएफ।

-क्0 इंस्पेक्टर।

-भ्0 सब इंस्पेक्टर।

-भ्0 एससीपी।

-ब्00 कांस्टेबिल।

-0ब् एएसपी।

-चार आइपीएस।