पुलिस ने दिन में शहर के कई इलाकों में चलाया चेकिंग अभियान

शाम को टीपीनगर और शारदा रोड पुलिस चौकी पर नदारद रहे सिपाही

Meerut। बीते मंगलवार को ईरा मॉल चौकी के पास नौ लाख की लूट के बाद बुधवार को पुलिस ने दिनभर शहर के कई इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन शाम को ईरा मॉल पुलिस चौकी खाली रही। दिनभर पुलिस की सक्रियता शाम होते होते खत्म होती दिखी। शहर में हुई दिनदहाड़े लूट की घटना पर शहरवासियों ने नाराजगी जताई।

इंस्पेक्टर और एसओ को अपने सर्किल में रूटीन में चेकिंग के आदेश दिए गए हैं। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।

मंजिल सैनी, एसएसपी

रूटीन में पुलिस चौराहों पर चेकिंग नहीं करती है। जिससे घटनाएं होती है। अगर पुलिस रूटीन बनाकर लगातार चेकिंग करे तो लूट जैसी घटनाएं रूक सकती है।

अमित सिंह सिंघल, नागरिक

जब किसी क्षेत्र में घटनाएं होती है उसकी क्षेत्र में ही सारे जिले की फोर्स चेकिंग में जुट जाती है। बदमाश दूसरे क्षेत्र में घटना को अंजाम दे देते है।

विजय चौधरी, एडवोकेट

शहर की अधिकतर पुलिस चौकी खाली पड़ी रहती है। जिससे घटनाएं होती है। जब इसमें कोई दरोगा बैठता ही नहीं तो इन पुलिस चौकियों को बंद कर देनी चाहिए।

आदित्य शर्मा व्यापारी

शहर में लुटेरों का आतंक बढ़ गया है। दिन दिहाड़े लूट हो रही है। घटना के बाद पुलिस थोड़ी देर चेकिंग करके पल्ला झाड़ लेती है।

विपुल सिंघल, व्यापारी नेता