HAZIPUR/PATNA : जुड़ावनपुर थाने की पुलिस ने सोमवार को चार घंटे की मशक्कत के बाद देसी शराब की आठ भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। राघोपुर पूर्वी घाट एवं कुर्था फतुहा के सामने बीच दियारा में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार चल रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि भट्ठियों को ध्वस्त करने का अभियान सुबह 4:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक चलाया गया। पुलिस की कार्रवाई से भट्ठी संचालकों में हड़कंप मच गया और सभी धंधेबाज भाग निकले।

दो हजार लीटर जावा नष्ट

पुलिस ने अपने अभियान में 2000 लीटर कच्चा जावा नष्ट किया। साथ ही शराब बनाने के कई सामान को भी जब्त किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को देख छोटी नाव से तीन-चार की संख्या में भट्ठी संचालक नदी के रास्ते देसी शराब लेकर भागने लगे। पुलिस ने बड़ी नाव से उनका पीछा किया। उसी दौरान सभी धंधेबाज नाव से कूदकर भाग निकले। देसी शराब के लगभग 400 पाउच जो जूट के बोरे में पैक करके रखे थे और 2 गैलन में लगभग 70 लीटर देसी शराब बरामद की गई। किया गया।

फतुहा, राघोपुर होती है सप्लाई

भट्ठी संचालक चारों तरफ से नदी से घिरे होने के फायदा उठाकर शराब भट्ठी चलाते हैं। यहां से शराब की सप्लाई फतुहा, राघोपुर होती है।