- बदमाशों से विदेशी पिस्टल, 19 हजार रुपए और सामान बरामद

- एक बदमाश फरार होने में कामयाब, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

MANGLORE: मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। बदमाशों के पास से विदेशी पिस्टल के अलावा 19 हजार रुपये और सामान भी मिला है। पकड़े गए बदमाश उप्र के गाजियाबाद और बागपत जिले के हैं। बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

पुलिस पर की बदमाशों ने फायरिंग

गुरुवार रात मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि नगला-बसवाखेड़ी मार्ग पर कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक रणवीर सिंह चौहान और पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मार्ग की घेराबंदी कर ली। इसी बीच पुलिस को तीन बाइक पर पांच बदमाश आते हुए दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को देखकर बाइक को वापस बसवाखेड़ी की ओर मोड़ दिया। इस पर पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो बदमाशों ने फाय¨रग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ओर से फाय¨रग हुई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चार बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में सुरेंद्र पाल निवासी उत्तरांचल कॉलोनी राजकीय इंटर कॉलेज के पास नंद ग्राम, थाना सिहानी गेट गाजियाबाद, उप्र, अमित निवासी ग्राम टोला थाना ¨सघावली बागपत, उप्र, विकास और नीटू ग्राम हरजोली जट्ट कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार हैं। जबकि फरार पांचवा बदमाश सुशील निवासी भूपेन्द्रपुरी, रेलवे स्टेशन के पीछे मोदीनगर गाजियाबाद, उप्र है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।