-मारपीट के बाद दो संप्रदायों के लोग आ गए थे आमने-सामने

-पथराव में रिटायर्ड इंस्पेक्टर की कार भी हुई क्षतिग्रस्त

Kharkhoda : लोहियानगर में पैंठ के दौरान दो संप्रदाय के लोगों में हुए बवाल की दूसरे दिन भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वहीं, संप्रदाय विशेष के रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर पर चढ़ आई भीड़ ने महिलाओं से मारपीट की और सोने चांदी के जेवरात लूट लिए थे। वहीं क्षेत्र में तनाव है।

हुई थी मारपीट

लोहियानगर के-ब्लाक में यूपी पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर वजीर अहमद रहते हैं। उनका बेटा मोहम्मद युसूफ नोएडा के सेक्टर ब्9 में सिपाही के पद पर तैनात है। बुधवार देर रात पैठ के दौरान उनके भतीजे नाहिद और नकुल के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद नकुल पक्ष के लोगों ने वजीर अहमद के घर पर पथराव किया और लूटपाट करते हुए नाहिद, मोबीन, तरन्नुम और आसमीन को घायल कर दिया।

माहौल में तनाव

उधर, पथराव से कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी। वजीर अहमद का आरोप है कि एसओ मनोज कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट दर्ज करने को कहा था। बताया कि दूसरे दिन भी एसओ ने मौका मुआयना नहीं किया। देर शाम तक भी पीडि़त रिटायर्ड इंस्पेक्टर की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। मामला दो संप्रदायों का होने से दूसरे दिन भी स्थिति तनाव पूर्ण रही।