-आचार संहिता लागू होने के बाद से लगातार हो रही चोरी की वारदातें

-सिटी के अलावा रूरल एरिया में भी नहीं रुकी चोरियां

BAREILLY: आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस विधानसभा इलेक्शन की तैयारियों में बिजी है, तो चोर इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं। 4 जनवरी के बाद से लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। सिटी के अलावा रूरल एरिया में भी चोरी की कई वारदातें सामने आई हैं। बेखौफ चोरों ने पुलिस लाइन से लेकर थानों के आवास को भी निशाना बना लिया। आचार संहिता लागू होने के 27 दिन में 21 चोरी की वारदातें हुई हैं।

4 जनवरी के बाद हुई चोरियां

29 जनवरी- इज्जतनगर में विधायक के भाई के घर से लाखों का सामान चोरी

27 जनवरी- पुलिस लाइन में आईजी ऑफिस में तैनात फालोवर के घर से नकदी चोरी

27 जनवरी- बारादरी के सुरेश शर्मा नगर में 4 दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी व सामान चोरी

25 जनवरी-बारादरी में घर और रेलवे गोदाम में चोरी

23 जनवरी-कोतवाली परिसर में रिटायर्ड फालोवर के आवास को खंगाला

23 जनवरी-कोतवाली अंतर्गत बैंक्वेट हॉल में दूल्हे की मां का बैग चोरी

21 जनवरी- कैंट में आर्मी जवान के घर में दिनदहाड़े चोरी

21 जनवरी-किला में गैस गोदाम व मेडिकल स्टोर से उड़ाया माल

20 जनवरी- इज्जतनगर में घर का ताला तोड़कर सामान गायब

19 जनवरी- कोतवाली एरिया में ट्रेवल एजेंसी के ऑफिस में चोरी

16 जनवरी- कोतवाली के बटलर प्लाजा में दुकान से 10 लैपटाप चोरी

14 जनवरी-इज्जतनगर के न्यू आदर्श कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान से चोरी

12 जनवरी-सुभाषनगर में मकान का ताला तोड़कर सामान साफ

8 जनवरी- कैंट के मोहनपुर में घर के अंदर से नकदी गायब

5 जनवरी-कैंट के बुखारा मोड़ में ऑफिस से हजारों का सामान चोरी

4 जनवरी-बारादरी के कटरा चांद खां में घर का ताला तोड़कर सामान किया साफ