-मुरादाबाद रेंज में 10 तो बरेली रेंज में हुई सिर्फ दो मुठभेड़, सिर्फ एक जब्तीकरण की कार्रवाई

-शासन ने एडीजी जोन से 20 मार्च से 31 अगस्त तक पुलिस एक्शन की मांगी रिपेार्ट

BAREILLY: क्राइम कंट्रोल के बाद डीजीपी ने बदमाशों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर सभी जिलों में पुलिस मुठभेड़ भी हुई लेकिन इस मामले में बरेली जोन में बरेली रेंज काफी पीछे रहा है। जहां मुरादाबाद रेंज में 20 मार्च से 31 अगस्त तक बदमाशों से 10 पुलिस मुठभेड़ हुई तो बरेली रेंज में सिर्फ दो ही मुठभेड़ हुई हैं। दोनों बरेली डिस्ट्रिक्ट में ही मुठभेड़ हुई हैं। एडीजी जोन ने इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की है। पुलिस हेडक्वार्टर से एडीजी जोन से कार्रवाई का रिकार्ड मांगा है।

मुरादाबाद रेंज में 100 इनामी हुए गिरफ्तार

जहां बरेली रेंज में 80 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार हुए तो मुरादाबाद में 100 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार किए गए। बरेली रेंज में एक तो मुरादाबाद रेंज में 13 पुलिसकर्मी मुठभेड़ में घायल हुए। एनएसए में दोनों रेंज में 5-5 अपराधी गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा गैंगस्टर में मुरादाबाद रेंज में 10 और बरेली में 1 जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। सिर्फ बरेली की बात करें तो यहां 16 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार, 2 मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल, एनएसए में दो बदमाशों को गिरफ्तार और गैंगस्टर एक्ट के तहत 1 के खिलाफ जब्तीकरण की कार्रवाई की गई।