ALLHABAD: बोर्ड परीक्षाओं में पुलिस भी नकल माफियाओं पर लगाम लगाएगी। बोर्ड परीक्षाओं के नोडल अधिकारी एसपी क्राइम बृजेश मिश्रा ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3 सुपर जोन 11 जोन और 37 सेक्टर बनाए गए हैं। सुपर जोन का प्रभारी एडिशनल एसपी, जोन में सीओ और सेक्टर का इंचार्ज थानेदार को बनाया गया है।

सर्किल मुख्यालय पर क्यूआरटी

प्रत्येक सर्किल मुख्यालय पर क्यूआरटी भी बनाई गई है, जो सीओ के निर्देश पर कार्य करेगी। जिले में कुल 313 परीक्षा केंद्र हैं। इसमें 20 अति संवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं। 76 संवेदनशील हैं। सभी केंद्रों पर एक दरोगा व 3 कांस्टेबल लगाए गए हैं। क्राइम ब्रांच की सर्विलांस सेल सक्रिय है, जो परीक्षा केंद्रों और आसपास नजर रखेगी। पुलिस परीक्षा केंद्र के आसपास के दुकानों और साइबर कैफे पर छापेमारी करेगी। यदि कोई संदिग्ध या शिक्षा माफिया नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। नकल माफियाओं पर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई होगी।