शिवपुर का ये है हाल

शिवपुर थाना अपने आप में काफी सेंसेटिव है। शायद तभी यहां कोई थानेदार ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाता है। इसी का फायदा चोर उठाते हैं और ताबड़तोड़ चोरियां करते हैं।

17 जून-पत्रकारपुरम कॉलोनी में एक घर से छह लाख की चोरी।

14 जून-शिवपुर बाजार के पास एक घर से नौ लाख से अधिक की चोरी।

14 जून-इसी इलाके में एक और घर से चोरों ने पार किया लाखों का माल।

1 जून-प्रतापनगर कॉलोनी में चोरों ने उड़ाया लाखों का माल।

1 जून-प्रतापनगर में ही एक और घर से लाखों की चोरी।

सारनाथ top पर

वैसे तो सारनाथ शहर में आने वाले टूरिस्ट्स के लिए खास है लेकिन ये एरिया चोरों का भी पसंदीदा है। जून में यहां चोरी की छह वारदातें हुईं।

14 जून-सारनाथ अमनपुरी कॉलोनी में घर में सो रहे फैमली मेम्बर्स पर बेहोशी का स्प्रे कर लाखों का माल किया पार।

11 जून-इसी एरिया में कंप्यूटर सेंटर का ताला तोड़ लाखों की चोरी।

11 जून-कंप्यूटर सेंटर के पास ही दूसरे घर से भी चोरों ने उड़ाया लाखों का माल।

9 जून-न्यू कॉलोनी में चोरों ने उड़ाये आठ लाख की ज्वेलरी और 60 हजार कैश।

5 जून-एरिया के ही एक घर से लाखों की चोरी।

मंडुवाडीह में भी पुलिस पर चोर भारी

मंडुवाडीह में कुछ दिनों पहले तक चोरों का उत्पात कम था लेकिन इन दिनों यहां चोर फिर एक्टिव हो गए हैं।

13 जून-चोरों ने इलाके की एक दुकान से उड़ाया हजारों का माल।

13 जून-जनरल मर्चेंट की शॉप से हजारों की चोरी।

12 जून-लहरतारा स्थित एक घर से लाखों की चोरी।

1 जून-लहरतारा रेलवे कॉलोनी से 50 हजार से ज्यादा की चोरी।

लंका में भी चोरों का डंका

चोर लंका में भी काफी एक्टिव हैं और पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाते हुए रात में आराम से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

6 जून-एक डॉ। के घर का ताला तोड़कर आठ लाख से ज्यादा की चोरी।

5 जून-सामनेघाट लंका में चोरों ने उड़ाया लाखों का माल।

इसके अलावा चोरों ने बड़ागांव में एक, लोहता में दो, मिर्जामुराद में तीन, आदमपुर में दो, रोहनिया में तीन और कैंट में भी दो घरों में हाथ मारा है.

घर दिखा खाली तो चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

घर के बाहर ताला लटका देख चोरों ने सोमवार की रात इस मकान से लाखों का माल पार कर दिया। घटना कैंट के पत्रकारपुरम कॉलोनी की है। यहां कुछ दिनों अपने नये मकान में शिफ्ट हुए डॉ। नागेन्द्र पाठक के घर में घुसे चोरों ने छह लाख का माल समेटा और निकल लिए। डॉ। नागेंद्र पाठक के मकान में चोर बाउंड्रीवाल फांदकर घुसे और एक कमरे का ताला तोडऩे के बाद दो अन्य कमरों में बंद ताले को मास्टर की से खोला। इसके बाद अंदर रखे ब्रीफकेस और बक्सों का ताला तोड़ उसमें रखे करीब 6 लाख रुपये के जेवर और दस हजार रुपये कैश को उड़ा दिया। चोरो ने बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी और उसे भी तोड़ उसमें जमा रुपयों को अपने साथ लेते गए। डॉ। पाठक को चोरी की जानकारी तब हुई जब वो देर रात अपने घर पहुंचे। पूरा घर अस्त व्यस्त देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। डॉ। पाठक की पत्नी व बच्चे गांव गए हुए हैैं। इसलिए उनके घर पर ताला लगा था। चोरों ने इसी का फायदा उठाया।