Range के 18 थानेदार फेल

संडे को पुलिस लाइन में हुई परीक्षा के बाद सोमवार को डीआईजी ने एग्जाम में अपीयर हुए रेंज के सभी 92 थानेदारों का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया। रिजल्ट में 18 थानेदार फेल हो गए हैं। इनमें बनारस के सात व गाजीपुर-जौनपुर के पांच-पांच थानेदारों को पचास से भी कम नंबर मिले। चंदौली में महिला एसओ का हाल तो सबसे बुरा रहा। वे एग्जाम में पास होने के लिए जरूरी नंबर भी नहीं ला सकीं। जौनपुर के सुजानगंज एसओ राजीव कुमार ने डेढ़ सौ में से एक सौ दस नंबर पाकर पूरे रेंज में टॉप किया है। वहीं 94 नंबर पाकर दूसरे स्थान पर भुड़कुड़ा (गाजीपुर) के दुर्गेश्वर मिश्र व तीसरे नंबर पर चंदौली के चकिया थाना प्रमुख अशोक कुमार सिंह रहे।

लोहता So ने रखी लाज

भले ही रेंज में बनारस पुलिस डिपार्टमेंट का कोई थानेदार टॉपर लिस्ट में नहीं आ सका लेकिन लोहता एसओ तहसीलदार सिंह ने डिस्ट्रिक्ट में टॉप कर बनारस पुलिस की लाज रखी। सबसे अधिक नंबर पाकर लोहता एसओ जिले में टॉप पर रहें जबकि रेंज में सबसे कम नंबर पाने वाले मीरगंज (जौनुपर) के एसओ सीताराम चौधरी रहे। इनको डेढ़ सौ में से महज बीस नंबर ही मिले। रेंज में सबसे कम नंबर पाने वालों में इंस्पेक्टर कैंट अनिरुद्ध सिंह (वाराणसी) व बिरनो (गाजीपुर) के एसओ भी शामिल हैं।

इन थानेदारों ने डूबा दी लुटिया

बनारस के चौबेपुर, शिवपुर, मंडुवाडीह, लंका, चौक, कैंट व महिला एसओ डीआईजी की ओर से लिए गए एग्जाम में पास नहीं हो सके। जौनपुर के मछली शहर, कोतवाली, बरसठी, मडिय़ाहूं, मीरगंज व गाजीपुर में भांवरकोल, खानपुर, नंदगंज, शादियाबाद व बिरनो के एसओज समेत चंदौली की महिला एसओ को एग्जाम में पचास से भी कम नंबर मिले हैं।

Topper को मिलेगा ईनाम

डीआइजी ए सतीश गणेश ने बताया कि इस रिटेन एग्जाम में सबसे अधिक माक्र्स पाने वाले सुजानगंज एसओ राजीव कुमार को दस हजार रुपये और समान नंबर पाकर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले गाजीपुर के दुर्गेश्वर मिश्र व चंदौली के अशोक कुमार सिंह को साढ़े सात-साढ़े सात हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।

हर जिले के दो थानेदारों की लगेगी class

अपने जिले में सबसे कम माक्र्स पाने वाले दो थानेदारों की डीआईजी मंगलवार को क्लास लेंगे और यह पता लगाने की कोशिश होगी कि आखिर फील्ड में चौकस रहने वाले थानेदार फेल कैसे हो गए? डीआईजी के यहां पेश होने वालों में चंदौली के अलीनगर व कोतवाली थाना इंचार्ज, बनारस के कैंट व चौक के इंस्पेक्टर, गाजीपुर से बिरनो व शादियाबाद के थानेदार शामिल हैं।

डिस्ट्रिक्ट वाइज top three

- बनारस में लोहता, आदमपुर व बड़ागांव एसओज ने सबसे अधिक नंबर हासिल किए, जबकि चौक, कैंट, शिवपुर एसओ को सबसे कम नंबर मिले।

- जौनुपर के सुजानगंज, सिंगरामऊ, नेवढिय़ा थाना प्रभारी टॉप थ्री में रहे जबकि मीरगंज, मडिय़ाहूं व बरसठी थानाध्यक्ष फेल हो गए।

- गाजीपुर के भुड़कुड़ा, करंडा, व करीमुद्दीनपुर थानों के प्रभारी सबसे अधिक नंबर पाये जबकि बिरनो, शादियाबाद व नंदगंज के एसओ फिसड्डी निकल गए।

- चंदौली के चकिया, नौगढ़ व धानापुर के एसओ टॉप पर रहे जबकि  महिला थानाध्यक्ष पास होने लायक नंबर भी ला सकीं।