यह था मामला

मोहकमपुर में मौजूद केमिकल फैक्ट्री में मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तेलीपुरा का रहने वाला हरपाल सिंह चौकीदारी करता है। फैक्ट्री में ही मकान में परिवार के साथ रह रहा है। हरपाल का नौ साल का बेटा शिवम था। जो अपनी बुआ मुन्नी पत्नी ओमबीर के पास सोमवार को गया था। हरपाल के बच्चे अपनी बुआ मुन्नी के यहां रोज आते-जाते थे। शिवम रोज स्कूल के बाद अपनी बुआ के यहां रुक जाया करता था। इस रोज शिवम अपने घर नहीं पहुंचा और उसके बदले दो लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। अगले दिन मंगलवार की सुबह शिवम की बॉडी एक खंडहरनुमा मकान में पड़ी मिली थी।

पुलिस की कार्रवाई

इस मामले में पुलिस ने छानबीन के बाद फैक्ट्री के पीएनटी नंबर आए फोन को ट्रेस किया। शिवम के बदले दो लाख रुपए पास में मौजूद नाई के खोखे पर देने को कहा गया था। इस मामले में पुलिस ने खोखे वाले को और जिसके नाम यह मोबाइल नंबर था उसको पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इसके बाद एक-एक करके करीब छह से अधिक लोगों को भी पूछताछ के लिए उठाया। पुलिस ने बुधवार को इस केस से जुड़े कई लोगों को फिर उठाया। वहीं मामले में अभी पुलिस कातिल को क्लीयर नहीं कर पाई। पुलिस ने इस मामले में जल्द ही कातिलों के पकड़े जाने का आश्वासन परिजनों को दिया है। साथ ही यह भी बताया गया कि कातिल नजदीकी ही है।