-एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा मासूम का शव, सीमा विवाद में उलझी रही लोहता और मंडुआडीह पुलिस

-रोड पार करते समय तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से हुई मौत

>varanasi

मंडुआडीह और लोहता पुलिस गुरुवार को मौत से भी क्रूर हो गयी। क्ख् साल के मासूम की लाश एक घंटे तक सड़क पर पड़ी रही और पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। एक घंटे बाद पूर्व प्रधान ने घटनास्थल को मंडुआडीह थाना क्षेत्र बताया तब जाकर पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की।

पूर्व प्रधान ने सुलझाया विवाद

भीख मांगकर परिवार का पेट भरने वाला बिजनौर बल्लशेरपुर निवासी देवेंद्र बुधवार को पत्‍‌नी राजवती, चार बेटियों व एक बेटे के साथ लोहता के केराकतपुर इलाके में पहुंचा। गुरुवार सुबह बारह साल की बेटी रूबी चाय लेने के लिए निकली थी। सड़क पार करते समय चांदपुर से लोहता की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से रूबी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार भाग निकले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची लोहता व मंडुआडीह पुलिस शव को मौके से हटाकर अग्रिम कार्रवाई के बजाय सीमा विवाद में उलझ गयी। घटना स्थल पर मौजूद पूर्व प्रधान केराकतपुर प्रमोद सिंह ने जब घटना स्थल को मंडुआडीह थाना क्षेत्र में बताया तब संबंधित थाने की पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। वहीं रोहनिया-मोहनसराय बाईपास पुल के बगल में पिकेट बूथ के पास गुरुवार सुबह बाइक व ट्रक में टक्कर हो गई। फुलवरिया निवासी बाइक सवार अजय साहनी गंभीर रूप से घायल हो गया।