8 जून को छापा मार कर टीम लीडर को पकड़ कर छोड़ा था
agra@inext.co.in
AGRA। पुलिस की दोहरी कार्रवाई को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने उजागर किया था। फर्जी कॉल सेंटर के मामले में टीम लीडर को पकड़ने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने पीडि़तों से सम्पर्क करना शुरु कर दिया। अब जाकर पुलिस ने हरियाणा के एक पीडि़त की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

पूर्व में छोड़ दिया टीम लीडर
8 जून को पुलिस ने गांधी नगर स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मार कर टीम लीडर को पकड़ा था। लेकिन पुलिस ने उसे सुबह छोड़ दिया। पुलिस ने सबूत होने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद पुलिस ने पीडि़तों को फोन लगाना शुरु कर दिया।

अब जाकर किया मुकदमा दर्ज
इस मामले में हरियाणा, अम्बाला निवासी राहुल पुत्र मोती लाल ने थाना हरीपर्वत में तहरीर दी है। शिकायत के मुताबिक 22 मई को फोन आया कि ब्रांडेट शू कम्पनी दिल्ली से बोल रहे हैं। आपके नम्बर पर जूते और ब्रांडेड मोबाइल निकला है। घर पर पार्सल भेजा जा रहा है। पांच हजार रुपये देकर पार्सल प्राप्त कर लें।