-पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर रही

-व्यापारियों ने एडीजी जोन से ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग की

KANPUR : रूमा में सर्राफ लूटकांड में पुलिस को एक लुटेरे का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। अब पुलिस ने लुटेरे की पहचान करने के लिए फुटेज को आसपास के थानों में भेज दिया है। वहीं, एसएसपी और एसपी पूर्वी देर रात घटना स्थल पहुंचे। दोनों घायल सर्राफा कारोबारी से पूछताछ भी की। इधर, घटना के विरोध में आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एडीजी जोन से मिलकर उनको ज्ञ्‍ापन दिया।

मिठाई की दुकान पर सीसीटीवी लगा था

रूमा में बुधवार शाम को बाइक सवार तीन लुटेरों ने सर्राफा कारोबारी जितेंद्र पर तमंचे से फायर कर छह किलो चांदी लूट ली थी। लुटेरे जिस रास्ते से भागे थे। वहां पर एक मिठाई की दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे है। पुलिस ने सुबह सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो उससे एक संदिग्ध की फुटेज मिल गई। एसओ का कहना है कि फुटेज के आधार पर लुटेरे की पहचान की जा रही है।

शस्त्र लाइसेंस देने की मांग

गुरुवार को आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एडीजी जोन अविनाश चंद्र से मुलाकात कर उनको ज्ञापन दिया। अध्यक्ष महेश वर्मा और महामंत्री रजत पांडेय ने व्यापारियों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की।