बैंक के अंदर व बाहर संदिग्धों की तलाश में जुटी रही पुलिस

बैंकों में सुरक्षा के मानकों की भी पुलिस ने की जांच

ALLAHABAD: बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तरफ से सोमवार को जिले भर में बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। सिविल लाइंस में सीओ द्वितीय श्रीश्चन्द्र ने कई बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के मानकों की जानकारी ली। सुरक्षा को देखते हुए बैंकों की तरफ से उठाए जाने वाले कदम के बारे में भी जानकारी ली। बैंकों के बाहर संदिग्ध दिख रहे लोगों से भी पुलिस पूछताछ की।

सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण

पुलिस की टीमों ने बैंक के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के पुराने रिकार्डिग की भी जांच की। जिससे बैंक में संदिग्ध रूप से घूमने वालों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। सीओ द्वितीय श्रीश्चन्द्र ने बताया कि लगातार बैंक के बाहर होने वाले छिनैती समेत अन्य घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी नितिन तिवारी के निर्देश पर पूरे जिले में बैंक व उसके आस-पास के एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।