kanpur@inext.co.in

KANPUR : महाराजपुर थाने के इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज और एक दरोगा को मनमानी करना भारी पड़ गया। एसएसपी ने लगातार शिकायतों पर तीनों को लाइन हाजिर कर दिया। बता दें कि तीनों एक्सीडेंट के एक मामले में गाड़ी बदलने की जांच में घिरे थे। इसी बीच डकैती के एक मामले में भी 'खेल' कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर के इशारे पर डकैती को लूट में बदल दिया गया था। जिसका पता चलने पर वादी ने आला अफसरों से शिकायत की थी।

क्रेन को बनाया अज्ञात वाहन

महराजपुर थाने का चार्ज अभी तक इंस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी के पास था। दरोगा अलोक तिवारी थाने की कुलगांव चौकी के इंचार्ज थे। दरोगा धर्मेंद्र कुमार थाने में तैनात था। करीब एक पखवारे पहले महाराजपुर में क्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। आरोप है कि इसमें इंस्पेक्टर रविशंकर के इशारे पर क्रेन को छोड़कर अज्ञात गाड़ी से एक्सीडेंट दर्शा दिया गया था। जब मृतक के परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने आला अफसर से शिकायत की। जिसकी जांच में इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज आलोक और दरोगा धर्मेंद्र फंसे थे। इसी बीच महाराजपुर में ज्वैलरी शॉप में पांच बदमाशों ने डाका डाल दिया। पुलिस ने डकैती की तहरीर के बाद भी खेल कर डकैती की धारा को हटा दिया। जिस पर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने एसएसपी और एडीजी जोन से शिकायत की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने तीनों पर लाइन हाजिर कर दिया।

मेरठ में छात्रा से अश्लीलता, बस परिचालक को लोगों ने जमकर पीटा

Crime News inextlive from Crime News Desk