फोरेंसिक लैब में खुलेगा मां-बेटे की मौत का राज

आगरा। आवास विकास कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में मृत मिले मां-बेटे की मौत से जल्द ही पर्दा हट जाएगा। इस मामले की जांच अब फोरेंसिक लैब द्वारा कराई जाएगी। इसके लिए पुलिस ने मंगलवार को मां-बेटे का बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है

किया था प्रेम विवाह

आवास विकास कॉलोनी सेक्टर चार स्थित भगवती गैलेक्सी के फ्लैट में किराएदार 38 वर्षीय सुमन और उनके बेटे मयंक (16) 10 सितंबर को मृत अवस्था में पाए गए थे। मथुरा, राया की रहने वाली सुमन ने 18 साल पूर्व परिजनों की मर्जी के बगैर पास के ही रहने वाले रविंद्र से मैरिज कर ली थी। पांच साल पूर्व पति रविंद्र कुमार से अलग होने के बाद सुमन बचपन के दोस्त पूर्व फौजी किशन सिंह द्वारा दिलाए गए किराए के फ्लैट में रह रही थी। मां-बेटे का खर्चा भी किशन सिंह ही उठा रहा था। घटनास्थल से पुलिस ने केमिकल की शीशी बरामद की थी। जिससे माना जा रहा था कि दोनों ने तेज जहर का सेवन करके आत्महत्या की है। मां-बेटे के शव के पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण चिकित्सकों ने बिसरा सुरक्षित रखवा दिया था।