शुआट्स घोटाला: सोमवार को हुई पूछताछ में ब्रांच हेड, डिप्टी मैनेजर एवं कैशियर का लिया गया बयान

ALLAHABAD: शुआट्स में हुए 23 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में सोमवार को पुलिस विभाग की स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम द्वारा बैंक अधिकारियों से लंबी पूछताछ की गई। घोटाला सामने आने के बाद एक्सिस बैंक ने अपनी जांच में चौबीस अधिकारियों सहित कर्मचारियों को आरोपित करते हुए कार्रवाई की थी। इसमें चार बैंक अधिकारियों को एसआइटी ने नोटिस जारी कर बुलाया था। चारों का बयान पुलिस अधिकारियों ने दर्ज किया। एसआइटी के सामने पेश बैंककर्मियों ने चेकों की इंट्री, सिग्नेचर वेरीफिकेशन और कैश के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी अधिकारियों के चेक कैसे पास होते थे। सोलह अगस्त को एक बार फिर चार अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

तत्कालीन मैनेजर से पूछताछ

सिविल लाइंस एरिया में स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से शुआट्स के तीन खातों से 23 करोड़ रुपये से अधिक निकाले गए हैं। बैंक अधिकारियों ने अपनी कमेटी बनाकर जांच कराने के बाद 24 कर्मचारियों को आरोपित किया था। अब एसआइटी आरोपी कर्मचारियों का बयान दर्ज कर रही है। एसपी क्राइम बृजेश मिश्र ने बताया कि सोमवार को बैंक के तत्कालीन ब्रांच हेड मसूद अब्बास को बुलाकर पूछताछ की गई। मसूद अब लखनऊ मे सर्किल हेड हैं। उन्होंने शुयाट्स के खातों और उसमें निकाली गई रकम का ब्योरा दिया। इसके साथ ही डिप्टी मैनेजर सौरभ जायसवाल, कैशियर शिवांगी श्रीवास्तव और असिस्टेंट मैनेजर सादिक जफर को बुलाकर पूछताछ के बाद बयान दर्ज किया गया। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि शियाट्स के खातों में कैश का काम वहां के लोगों के कहने पर मौखिक हुआ है। चेक बाद में बैंक में पहुंचता था। मामले में एक्सिस बैंक के कमाल एहसन को जेल भेजा जा चुका है। एकाउंटेंट राजेश की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।