-चोरी के आरोप में कारोबारी को देवनाथपुरा चौकी प्रभारी ने पीटा, CO कर रहे हैं मामले की जांच

VARANASI

दशाश्वमेध के नारदघाट निवासी रामजी दास के आवास में क्फ् अक्टूबर को हुई चोरी के मामले में पांडेयघाट निवासी राजेश कसेरा नामक बैग विक्रेता ने खाकी पर अपने ऊपर जुल्म करने का आरोप लगाया है। पीडि़त व्यापारी का कहना है कि पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए कई बार थाने बुलाया। आरोप है कि मंगलवार की दोपहर देवनाथपुरा चौकी प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने उसे फिर पूछताछ के लिए बुलाया। इसके बाद चौकी के एक कमरे में उसे बंद कर चोरी की घटना में शामिल होने का दबाव बनाने के लिए उसकी जमकर पिटाई की। जिससे उसे गंभीर चोट पहुंची। लोगों के विरोध के बाद बुधवार की सुबह पुलिस ने उससे मुचलका भरवाकर छोड़ दिया। जिसके बाद राजेश ने इलाके के कई बड़े लोगों को इसकी जानकारी दी। इस पर उन्होंने एसएसपी को इससे अवगत कराया। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच सीओ दशाश्वमेध ने शुरू कर दी है।

घर के बाहर बेचता है बैग

सीओ दशाश्वमेध सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि शंकर नामक व्यक्ति के बताने के बाद पुलिस जब शंकर व राजेश कसेरा को पूछताछ के लिए थाने ले जा रही थी तभी दोनों रास्ते में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते भिड़ गए थे। इलाकाई लोगों का कहना है कि शंकर मानसिक रोगी है और जिस मकान में चोरी हुई थी उसी मकान के चबूतरे पर राजेश बैग लगाकर बेचता है। शंकर उससे चिढ़ता है। इसलिए हो सकता है कि ये महज आरोप हो फिलहाल जो भी हो आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।