बेटी से मिलने नहीं दे रहे

सिकंदरा पुलिस ने 26 दिसंबर को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के समीप स्थित घर से बाह निवासी कक्षा नौ की अगवा छात्रा को बरामद किया था। छात्रा ने यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि आरोपियों ने उसे सिरसागंज के सपा विधायक हरिओम यादव के घर बंधक बनाकर रखा था। उसके बयान से पुलिस महकमे में तूफान सा आ गया था। पुलिस ने लड़की को महिला थाने में रखा। इस दौरान लड़की से परिवार के किसी भी मेंबर को मिलने नहीं दिया गया।

जबरदस्ती ऑफिस में घुसे

संडे दोपहर को छात्रा के परिजन भाजपा नेताओं के साथ महिला थाने में बेटी से मिलने के लिए जबरदस्ती घुसने लगे। एसओ पूनम शर्मा ने छात्रा की मां को धक्का देकर बाहर कर दिया। चाचा आदि हंगामा करते हुए अंदर घुसे तो पुलिस ने छात्रा के चाचा रामकिशन पर जमकर लाठियां बरसा दीं। थाने में अफरा-तफरी मच गई।

लाठी-चार्ज पर खबर दौड़े नेता

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और लाठीचार्ज की सूचना पर विधायक जगन प्रसाद गर्ग, पार्षद कुंदनिका शर्मा, मधुसूदन शर्मा, दीपक ढल, सुनील पाराशर और गोविंद चाहर आदि नेता मौके पर पहुंच गए। पुलिस कंट्रोलरूम की खबर पर सीओ हरीपर्वत समीर सौरभ, सीओ आशुतोष दुवेद्वी, सीओ सदर और सीओ स्वर्णजीत कौर भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए।

थाने पर दिया धरना

पुलिस की गुडंई पर भाजपाई विधायक जगन प्रसाद गर्ग और पार्षद कुंदनिका शर्मा के नेतृत्व में थाने के अंदर ही धरने पर बैठ गए। नेताओं ने सपा सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक घंटे चली आपाधापी में कुंदनिका शर्मा और उसकी मां को छात्रा से मिलने दिया गया। परिजन कोर्ट में बयान कराने के लिए अड़े हुए थे। पुलिस के लाख बहाने के बाद भी भाजपाई और परिजन नहीं माने तो शाम को लड़की को बयान कराने के लिए ले जाया गया। पुलिस लड़की के साथ किसी भी घर के मेंबर को ले जाने को तैयार नहीं थी। जीप में छात्रा की मां को भाजपाइयों के दबाव में बिठाया।

'मत लेना विधायक का नामÓ

छात्रा की मां ने बताया कि पुलिस दबाव बना रही है कि बयान में लड़की हरिओम विधायक का नाम न ले। इसी कारण छात्रा को बयान कराने में देरी की गई। मां का कहना था कि एसओ महिला थाना ने मुझसे भी इसी शर्त पर मिलने देने को कह रही थीं कि मैं उसे बयान बदलने को कहूं।

हो गए छात्रा के बयान

फ्राइडे को पुलिस ने छात्रा का मेडिकल करा लिया था। सैटरडे को छात्रा का उम्र का मेडीकल तथा शाम चार बजे तक कोर्ट में बयान कराने का प्रयास किया था। लेकिन कोर्ट में बयान नहीं हो पाए थे। संडे को भाजपा नेताओं के हंगामा के बाद छात्रा के बयान हो गए। छात्रा के तेवर से लग रहा था कि उसके बयान सरकार को फजीहत में डाल सकते हैं।

जगन प्रसाद गर्ग, भाजपा विधायक

पुलिस नेताओं के दबाव में काम कर रही है। सपा विधायक हरिओम यादव को बचाने के लिए पुलिस बयान बदलवाना चाह रही है। पुलिस ने हमारे सामने ही लाठी-चार्ज का प्रयास कर दिया.