-नौ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

-पूर्व पार्षद सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

GORAKHPUR: मानबेला में राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना के आंवटियों को कब्जा दिलाने को लेकर शनिवार को जमकर बवाल हुआ। जीडीए टीम के गांव में पहुंचने पर पब्लिक ने विरोध शुरू कर दिया। प्रशासन और पब्लिक के बीच जोर आजमाईश हो गई। आरोप है कि भूमि की पैमाइश का विरोध कर रही पब्लिक ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव के आक्रोश में पुलिस ने गांव में लोगों को खदेड़कर लाठियों से पीटा। घरों में घुसकर पुलिस ने तलाशी ली। पथराव और बवाल के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया। पूर्व पार्षद कुद्दूस अली सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। जीडीए अधिकारियों का कहना है कि कब्जा दिलाने की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

शुक्रवार को भी हुआ था बवाल

राप्ती नगर विस्तार आवासीय योजना के तहत मानबेला में प्लाट आवंटित किया गया है। कोर्ट के आदेश पर आवंटियों को कब्जा दिलाया जा रहा है। मानबेला के कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि बढ़ी हुई दर पर मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया था। मुआवजा का मामला सुलझने तक इस प्रक्रिया को रोका जाए। उधर, पुलिस बल की मौजूदगी में जीडीए अधिकारी कब्जा दिलवाने में जुटे हैं। शुक्रवार को कब्जा दिलाने पहुंचे अधिकारियों को भारी विरोध झेलना पड़ा था। विरोध जताते हुए महिलाएं आगे आ गई थी। एक महिला ने मिट्टी का तेल गिराकर खुद को आग लगाने की धमकी दी तो टीम के लोग लौट गए।