ALLAHABAD: लोकसभा चुनाव के दौरान अन्तरप्रांतीय अपराधी खतरा न बनें, इसके लिए यूपी और एमपी के पुलिस ऑफिसर्स ने ट्यूजडे को मिटिंग की। इलाहाबाद पुलिस लाइंस में मीटिंग के दौरान तय किया गया कि चुनाव से ब्8 घंटे पहले बार्डर को सील कर दिया जाए। बार्डर एरिया में वांटेड बदमाशों की अरेस्टिंग पर जोर दिया गया। इसमें इलाहाबाद व बनारस के आईजी, डीआईजी चित्रकूट, मिर्जापुर और रीवां, सतना, सिंगरौली, पन्ना, छतरपुर, सोनभद्र आदि डिस्ट्रिक्ट के पुलिस ऑफिसर मौजूद रहे।