-एसएसपी ने अचानक कोतवाली में मारा छापा, मेस इंचार्ज को लाइन हाजिर

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर पुलिस की मेस में खाना खाते पकड़े गए। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अचानक कोतवाली में छापा मार दिया। जब फिजीशियन डॉक्टर श्री कृष्ण से पुलिस की मेस में खाना खाने की वजह पूछी गई तो पता चला कि वह हाईजेनिक फूड खाने आए थे। एसएसपी के सवालों से बचते हुए डॉक्टर तो वहां से निकल लिए लेकिन एसएसपी ने जूते पहनकर डॉक्टर के मेस में एंट्री करने के चलते मेस इंचार्ज कांस्टेबल यतेंद्र को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। मेस में प्राइवेट लोगों की एंट्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने सीओ ऑफिस और कोतवाली का भी निरीक्षण किया। एसएसपी ने सीओ ऑफिस से एक प्रार्थना पत्र उठा लिया और सीओ से बोले कि वह उनके ऑफिस से कागज उठा लाए हैं। एसएसपी ने इस केस के बारे में सीओ से पूछताछ की। एसएसपी ने अन्य जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं।

पीडि़त पर नहीं होगी 151 की कार्रवाई

-एनसीआर लिखते ही एसआई को सूचित किया जाए और 24 घंटे में निस्तारण किया जाए

-एनसीआर में पीडि़त पक्ष का 151 में चालान न किया जाए।

-सीबीगंज में शाहिद मर्डर केस में पहले सिर्फ एनसीआर दर्ज की गई, जिसमें अब एसआई व मुंशी पर एक्शन होगा

- माल मुकदमाती का निस्तारण कराया जाएगा व अभिलेखों का रख रखाव तथा परिसर एवं नालियों की साफ सफाई रखी जाए।

-मेस में सफाई रखी जाए और खाने में पौष्टिक आहार ही बनेगा, दोनों टाइम दाल बनेगी

-पुलिस ऑफिस में कोई भी सादी वर्दी में नहीं रहेगा।