- नक्सली सामग्री बरामद, कैंप किया ध्वस्त, अस्ती पिकेट में दी गयी जानकारी

-कमांडेंट ने बताया कि ग्रेनेड व यूबीजीएल से की गई फाय¨रग, निकल भागे नक्सली

GHATSHILA: पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा थानांतर्गत डांगरा पहाड़ पर शनिवार को प्रात: लगभग क्0.क्भ् बजे सीआरपीएफ, पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों और से करीब ख्भ्0 राउंड गोली चली। जब गोलीबारी थमा तो चलाए गए सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई। घटनास्थल से छह पिट्ठू, ख्भ् पीस डेटोनेटर, दो केनबम, एक टिफिन बम, एक दूरबीन, दो रेडियो, मोबाईल, स्पाइस, जिलेटिन, बैटरी, वायर, लगभग क्0 हजार रुपये की कीमती दवा, टिफिन बम बनाने की सामग्री, नक्सली साहित्य, नक्सल वर्दी, तिरपाल, खाने की सामग्री, चाकू व बर्तन समेत अन्य सामान मिले हैं। यह जानकारी सीआरपीएफ के कमांडेंट संजय कुमार सिंह व एएसपी अभियान प्रणव आनंद झा ने संयुक्त रूप से दी।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए एक सौ राउंड फाय¨रग की गयी और यूबीजीएल व ग्रेनेड भी दागे गए। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ क्9फ् बटालियन डुमरिया में तैनात ब्रेभो कंपनी के सहायक कमाण्डेंट संजीव कुमार अपने जवानों और डुमरिया पुलिस के साथ शनिवार की सुबह ऑपरेशन पर गये थे। इसी दौरान नक्सलियों ने फाय¨रग शुरू कर दी। जवाब में सीआरपीएफ ने भी गोली चलायी। मुठभेड़ में कान्हू मुंडा के दस्ते के क्भ् से ख्0 नक्सली थे।

ये सामान हुए बरामद

छह पिट्ठू, ख्भ् पीस डेटोनेटर, दो केनबम, एक टिफिन बम, एक दूरबीन, दो रेडियो, मोबाईल, स्पाइस, जिलेटिन, बैटरी, वायर, लगभग क्0 हजार रुपये की दवा, टिफिन बम बनाने की सामग्री, नक्सली साहित्य, नक्सली वर्दी, तिरपाल, खाने की सामग्री, चाकू व बर्तन समेत अन्य सामान मिले हैं।