- आचार संहिता के नाम पर आम जन और व्यापारियों के उत्पीड़न को गलत बता रहे हैं शहर के व्यापारिक संगठन, वाराणसी विकास समिति और अन्य सामाजिक संगठन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

आचार संहिता के नाम पर आये दिन पकड़े जा रहे रुपयों और ज्वेलरी के अलावा गाडि़यों को रोककर हर किसी को बेवजह परेशान करने को लेकर व्यापारिक संगठनों से लेकर वाराणसी विकास समिति इसके विरोध में उतर आया है। इस सन्दर्भ में इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन और वाराणसी विकास समिति के अध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि ये बहुत ही शर्मनाक है कि 11 जनवरी को भेलूपुर पुलिस ने अकारण ही दो घंटे तक वेतन का पैसा लेकर जाते वक्त सभी कागजात दिखाने के बाद भी उन्हे थाने पर रोके रखा और परेशान किया। इसलिए जरूरी है कि जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी इस प्रकरण को गंभीरता से लें और कोई ठोस कदम उठाये ताकि बेवजह ऐसे लोगों को जांच के नाम पर परेशान न किया जा सके। आरके चौधरी संग हुए इस पुलिसिया कार्रवाई की निंदा संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो विश्वम्भरनाथ मिश्र, डॉ प्रियंवदा तिवारी, राजेन्द्र कुमार दूबे, श्री नारायण खेमका, शिवकुमार शुक्ल, केशव जालान, यूआर सिंह, राहुल मेहता आदि ने भी की। वहीं वाराणसी नगर उघोग व्यापार मण्डल, वाराणसी व्यापार मण्डल और वाराणसी नगर युवा उघोग व्यापार मण्डल ने भी इस पुलिसिया कार्रवाई का विरोध किया।