- हर थानों में अलग से बनेंगे रजिस्टर, तैयार की जाएगी सूची

- सीनियर सिटीजंस की सुरक्षा को लेकर DGP ने जारी किया सर्कुलर,

VARANASI

चोर, उचक्के और लुटेरों के खौफ में अकेले निकलने में हिचकने वाले सीनियर सिटीजंस को अब घबराने की जरुरत नहीं है। क्योकि अब पुलिस का हाथ उनके साथ होगा। सीनियर सिटीजंस की सुरक्षा को लेकर पुलिस संजीदा हो गयी है। डीजीपी ने प्रदेश पुलिस के अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। जारी सर्कुलर के तहत उन्हें थाना स्तर पर वृद्ध व असहाय लोगों की सूची तैयार करने की बात कही गयी है। अधिकतर मोहल्ले के लोग अब भी अपने बीट के सिपाहियों का नाम तक नहीं जानते हैं। थानों तक चंद लोगों की ही पहुंच रह गयी थी। लेकिन डीजीपी के नये निर्देश के बाद अब ऐसा नहीं रहेगा। इस आदेश के बाद खाकीधारी एक बार फिर से कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर देने लगेंगे।

संपत्ति के सुरक्षा की जिम्मेदारी

डीजीपी की ओर से जारी सर्कुलर में पुलिस कर्मचारियों को अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजंस का ख्याल रखने का निर्देश दिया है। उनके संपत्ति के सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय थाने के पुलिस कर्मचारियों की होगी। इस सिलसिले में डीजीपी सुलखान सिंह ने प्रदेश के सभी आईजी, डीआईजी और जिले के पुलिस प्रमुखों को निर्देशित किया है। एसएसपी कार्यालय से जुड़े ऑफिसर ने बताया कि पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग से डीजीपी ने सीनियर सिटीजंस के बाबत थानों से हर महीने रिपोर्ट मंगाने की भी बात कही थी।

प्वाइंटर

इन बिन्दुओं को करना है फॉलो

- हर थानों पर बनेगी सीनियर सिटीजंस की सूची

- सम्पर्क में रहेंगे थाने के एक आरक्षी

- समन्वय के लिए थाना स्तर पर बनेगी एक कमेटी

- सीनियर सिटीजंस से अपराध संबधित बनेगा अलग रजिस्टर

- पुलिस प्रमुख को मंथली रिपोर्ट भेजेंगे थानेदार

- अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजंस के नौकर का होगा वेरीफिकेशन

- मुहल्ला कमेटी बनाकर पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग पर देगी जोर