-एसएसपी ने करायी जांच तो पैसे लेकर ओवरलोड ट्रकों को सिटी में इंट्री कराने का मामला आया पकड़ में

-पुलिस की तरफ से वसूली के लिए लगाये गए दो युवक भी अरेस्ट

शहर में नो इंट्री के बावजूद ओवरलोड भारी वाहनों को प्रवेश कराने और धन उगाही की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एक्टिव हुए एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने स्पेशल टीम से जांच करायी तो डेढ़ दर्जन से अधिक सिपाही धन उगाही में संलिप्त पाए गए। जिनमें से नौ सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया तो आठ सिपाहियों को कार्य में शिथिलता बरतने के मामले में लाइनहाजिर कर दिया गया। वहीं गिलट बाजार तिराहे पर उमा वर्मा निवासी शिवपुर व बाबतपुर चौराहे पर सर्वेश दूबे निवासी फूलपुर द्वारा पैसे लेकर ट्रकों को सिटी में अवैध इंट्री कराते हुए पकड़ा गया। दोनों पर कैंट थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह सिपाही हुए सस्पेंड

-अखिलेश भारती, थाना शिवपुर

-महेश सरोज, थाना फूलपुर

-हरिशंकर प्रजापति, थाना फूलपुर

-कौशल कुमार, थाना रोहनियां

-उदय कुमार, थाना रोहनियां

-अच्छेलाल गौड़, थाना रोहनियां

-रविन्द्र नाथ तिवारी, थाना रोहनियां

-रामकुंवर, थाना मंडुवाडीह

-रामजी राम, थाना मंडुवाडीह

यह हुए लाइन हाजिर

-चन्देश्वर राम, थाना मंडुवाडीह

-छितेश्वर तिवारी, थाना मंडुवाडीह

-रामजी राम, थाना मंडुवाडीह -राजकुमार, थाना मंडुवाडीह

-अनिल कुमार सिंह, थाना सारनाथ

-वीरबहादुर, थाना सारनाथ

-अरविन्द कुमार वर्मा, थाना रामनगर

-दीनानाथ भाष्कर, थाना रामनगर