ऐसा हुआ वाक्या
बच्ची के बारे में मालूम पड़ने पर पहले तो उसे ढूंढते हुए आवाज से उन्होंने उसको किसी बिल्ली का भूखा बच्चा समझा। कुछ देर बाद जब उनको आवाज समझ में आई तो उन्होंने बच्ची की ओर देखा। बच्ची को देखकर वह चौंक गईं। उनका चौंकना लाजमी भी था, क्योंकि बच्ची अभी भी अपनी गर्भ नाल से बंधी हुई थी।

इस वजह से बिलख रही थी बच्ची
वह बच्ची भूख से बिलख रही थी और साथ में ही हाइपोथर्मिया से पीड़ित भी थी। अब इस स्थिति में ऑफीसर के साथ एक प्लस प्वाइंट जुड़ गया। वो ये कि वह हाल ही में मां बनीं थीं। ऐसे में उन्होंने वही किया जो इंसानियत के नाते उन्हें करना चाहिए था। दुनिया-दारी की चिंता किए बिना उन्होंने बच्ची को स्तनपान कराया और इस तरह से उसकी जिंदगी बचा ली।



ऑफीसर ने कहा
इसपर ऑफीसर का कहना है कि उन्होंने वही किया जो कोई भी औरत ऐसी स्थिति में करती। उनका कहना था कि इंसानियत भी यही कहती है। इसके बाद उन्होंने लोगों में इस तरह की इंसानियत को प्रमोट करने का एक और रास्ता निकाला। खुद के किए हुए इस कारनामे का वीडियो इंटरनेट पर डाल कर। वीडियो के साथ ही उन्होंने इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करने की अपील भी की, ताकि ऐसी स्थिति में होने पर लोग इससे सबक ले सकें।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk