-विवाद के बाद 31 मार्च को गोली मार कर की गई थी हत्या, दो लाइसेंसी गन बरामद

PRAYAGRAJ: नवाबगंज क्षेत्र में हुई कुलदीप यादव उर्फ छुरे की हत्या का राज रविवार को बेनकाब हो गया. नाली निर्माण में बची हुई ईट को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. एसएसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित की थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टीम वांछितों की तलाश में थी. इस बीच भगौतीपुर गेट से हिरासत में किए गए तीन लोगों से पूछताछ की. तीनों ने घटना को कबूल किया.

एसएसपी ने किया खुलासा

केस का खुलासा करते हुए एसएसपी अतुल शर्मा ने मीडिया के सामने तीनों को पेश किया. बताया कि 31 मार्च को नवाबगंज क्षेत्र के सरायजयराम में ईट के विवाद को लेकर कुलदीप की हत्या की गई थी. चुनाव को देखते हुए पुलिस वांछितों की तलाश में थी. इस बीच भगौतीपुर गेट के पास से तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पूछताछ में तीनों ने अपना नाम संजय पांडेय पुत्र संतबहादुर पांडेय, चंद्रप्रकाश पांडेय पुत्र शक्ति बहादुर पांडेय, कुंवर पांडेय पुत्र ननकऊ उर्फ संतोष पांडेय निवासीगण सरायजयराम थाना नवाबगंज बताया. साथ ही कुलदीप के कत्ल को कबूल किया. पुलिस को इन तीनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक एसबीबीएल गन लाइसेंसी व एक डीबीबीएल गन लाइसेंसी और तीन जिंदा कारतूस 12 बोर मिले हैं. एसएसपी ने टीम की सराहना की.