टेम्पो पर लिखवाए गए ड्राइवर का नाम और नम्बर

आगरा। सिटी में आए दिन हो रही टेम्पो में सवारियों के साथ वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने चालकों को निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी चालकों को टेम्पो पर अपनी डिटेल लिखने को कहा गया है।

पेपर्स न होने पर सीज होगा टेम्पो

एसपी ट्रैफिक एके त्रिपाठी के अनुसार बीते दिनों मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ टेम्पो में हो रही वारदात के कई मामले सामने आए। इसी के मद्देनजर टेम्पो के पीछे चालक का नाम, मोबाइल नम्बर, पता, टेम्पो का परमिट नम्बर और वैधता आदि डिटेल लिखने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुपालन न करने पर टेम्पो का चालान किया जाएगा। पेपर्स नहीं होने की स्थिति में गाड़ी को सीज करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस और आरटीओ नम्बर भी

चालकों को अपने टेम्पो के पीछे सवारी की सहायता के लिए पुलिस के फोन नम्बर्स भी लिखना जरूरी है। पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 100, एम्बुलेंस नम्बर, महिला हेल्प लाइन नम्बर और आरटीओ का नम्बर भी लिखने के निर्देश दिए हैं।

एसपी ट्रैफिक एके त्रिपाठी ने बताया कि टेम्पो में बैठी किसी भी सवारी के साथ कुछ भी अप्रिय होता है, तो वह पुलिस को संबंधित टेम्पो चालक की डिटेल बता सके, इसीलिए यह फैसला लिया गया है।