-बिहार निवासी युवक तीन साल से रहता है किला क्षेत्र में किराए पर

-2013 में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पत्नी की मौत पर कार्रवाई न होने से था नाराज

BAREILLY

किला थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले एक युवक ने थर्सडे को आत्मदाह की फोन पर धमकी देकर पुलिस के होश उड़ा दिए। फोन पर युवक की धमकी से पुलिस एक्टिव हो गई और फ्राइडे को दिन भर एसएसपी आफिस पर चेकिंग अभियान चलता रहा। हालांकि, धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने सर्विलांस से ट्रेस कर लिया, लेकिन वह धमकी देकर शाम तक पुलिस आफिस नहीं पहुंचा।

पूरे दिन चला चेकिंग अभियान

बिहार राज्य निवासी अमित सक्सेना करीब 3 साल से किला क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। अमित की पत्नी 2013 में बीमार हुई थी, जिस पर उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अमित सक्सेना की पत्नी की मौत हो गई। जिस पर अमित ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उस समय पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर अमित सक्सेना को शांत करा दिया, लेकिन बाद में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर अमित ने थर्सडे को डायल 100 पर फोन करके बताया कि वह कलेक्ट्रेट गेट पर फ्राइडे को आत्मदाह कर लेगा, इसके बाद फोन करके कहा कि वह पुलिस एसएसपी आफिस गेट पर आत्मदाह करेगा। फोन पर आत्मदाह की धमकी की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया और सुबह से ही आफिस आने-जाने वालों पर सख्त नजर रखने के साथ चेकिंग भी की गई। हालांकि एलआईयू ने फोन करने वाले को ट्रेस कर उसे भी समझा दिया गया, जिससे वह शाम तक पुलिस आफिस नहीं पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।