पूछताछ में पुलिस को मिले कई अहम क्लू, करीब आधा दर्जन स्थानों पर दी गई गई दबिश

ALLAHABAD: खुल्दाबाद के भुसौली टोला में मारे गए हिस्ट्रीशीटर मनीष उर्फ मोंटू के कातिलों की तलाश में जुटी पुलिस के हाथ रविवार को कई अहम सुराग लगे। सुबह से देर शाम तक दबिश में जुटी पुलिस ने पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को उठाया है। उठाए गए लोगों से पुलिस को कातिलों तक पहुंचने के क्लू मिले हैं। अब पुलिस ने मिले हुए इस क्लू पर भी काम करना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि कातिल जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

कुछ बोलने से कतरा रही पुलिस

कत्ल की वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। बीते शुक्रवार की रात घटना की खबर सुनते ही पुलिस के आलाधिकारी डेडबॉडी के साथ एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचे थे। मोंटू की मां शीला देवी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश में जुटी पुलिस ने रविवार को स्टेशन, भुसौली टोला सहित आसपास के कई मोहल्लों में दबिश दी। इस दौरान कई लोग उठाए गए। दबिश में उठाए गए लोगों से की गई पूछताछ में पुलिस को कई खास क्लू मिले हैं। इस क्लू पर काम करने में जुटी पुलिस ने देर शाम मोंटू के करीब आधा दर्जन करीबियों को उठा कर पूछताछ शुरू कर दी है। विभागीय सूत्र कहते हैं कि इनसे जो जानकारियां पुलिस को मिली हैं, उससे लग रहा है कि कातिल जल्द ही सीखचों के पीछे होंगे। हालांकि खुल्दाबाद एसओ अभी मामले में कुछ बोलने से खतरा रहे हैं। कहना है कि कातिलों की गिरफ्तारी के बाद ही वह मामले में कुछ कह सकेंगे।