- अरेस्टिंग के डर से घर छोड़कर भागा, एसएसपी से शिकायत

- आरोपों को देखते हुए फिर से इनवेस्टिगेशन का निर्देश

ALLAHABAD: मम्फोर्डगंज के लाला लाजपतराय रोड के रहने वाले सिक्योरिटी एजेंसी संचालक राकेश द्विवेदी को नैनी पुलिस ने बमबाजी केस में फंसा दिया है। राकेश का कहना है कि जिस वक्त घटना हुई उस समय वह मुंबई में थे। गिरफ्तारी के भय से घर नहीं लौट रहे राकेश के रिश्तेदारों ने एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने करछना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।

राकेश ने गवाह बनाया है एसटीएफ

घटना 9 मई की है। शियाट्स की ओर से नैनी पुलिस स्टेशन में बमबाजी की रिपोर्ट लिखाई गई थी। इसमें राकेश का नाम भी शामिल था। राकेश के रिलेटिव्ज ने एसएसपी केएस इमैनुएल को सौंपे पत्र में नवेंदु का नाम दिया गया है। राकेश के मुताबिक जब वह मुंबई में थे तो नवेंदु भी हाथ के आपरेशन के सिलसिले में वहां आए हुए थे। इंस्पेक्टर की उनसे मुंबई में कई बार मुलाकात और मोबाइल फोन पर बातचीत भी हुई थी। सच का पता लगाने के लिए उनकी और इंस्पेक्टर के मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच करवाई जा सकती है। इंस्पेक्टर ने भी राकेश की मुंबई में मौजूदगी की बात कुबूली है। एसएसपी के निर्देश के बाद नए सिरे से मामले की विवेचना शुरू हो गई है। शुरुआती जांच में ही राकेश के मुंबई में होने के पुख्ता प्रमाण पुलिस को मिले हैं।