- पुलिस ने कांवडि़यों की सुरक्षा के लिए तैयार किया सुरक्षा कवच

- हेलीकाप्टर व ड्रोन कैमरों से की जाएगी कांवड़ यात्रा की निगरानी

मेरठ : पांच करोड़ कांवडि़यों की सुरक्षा के लिए मेरठ पुलिस ने सुरक्षा कवच तैयार कर लिया है। कांवडि़यों की हेलीकाप्टर व ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके साथ सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी कांवडि़यों के वेश में गश्त करते रहेंगे।

क्या है मामला

कांवड़ यात्रा 10 जुलाई से शुरू हो जाएगी। 10 से 15 जुलाई तक वन- वे व्यवस्था रहेगी। इसके बाद 15 जुलाई की आधी रात से दिल्ली- देहरादून हाईवे पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा। मेरठ एनएच- 58 से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि स्थानों से करीब पांच करोड़ की संख्या में कांवडि़यों की मेरठ हाईवे से निकले की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले साल यह आंकड़ा साढ़े चार करोड़ के करीब का था।

यह रहेगा रूट प्रभावित

हरिद्वार से दिल्ली, बिजनौर से दिल्ली, अंबाला से देहरादून, हरिद्वार से हरियाणा व दिल्ली से मुरादाबाद मार्ग के बीच रूट प्रभावित रहेगा।

-----

कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा का प्लान तैयार हो चुका है। हेलीकाप्टर से लेकर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से कांवडि़यों की निगरानी की जाएगी।

-आनंद कुमार एडीजी जोन मेरठ

- कांवड़ यात्रा का पुलिस सुरक्षा कवच

1- हेलीकाप्टर

10- ड्रोन कैमरे

102 सीसीटीवी

22- जोन में बांटा मेरठ को

14 - जोन नगर क्षेत्र में

8 -जोन देहात क्षेत्र में

62 सेक्टर में बांटा मेरठ को

31- नगर

31 - देहात

127 पुलिस पिकेट्स

72- नगर

55- देहात

30- टाप ड्यूटी

11 -वाच टावर

250- बेरियर

9 - कंपनी दो प्लाटून पीएसी

4- कंपनी आरएएफ

15- एएसपी

38- डीएसपी

80 - इंस्पेक्टर

40 - उपनिरक्षक

25- महिला दरोगा

400- हैड कांस्टेबल

2000 कांस्टेबल

200- महिला कांस्टेबल

70 - एंबुलेंस

62- यूपी 100 डायल

10- क्रेन

पुलिस लाइन में बनाया गया कांवड़ सेल-

पुलिस लाइन में कांवड़ सेल बनाया गया है। कांवड़ सेल प्रभारी एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि कांवड़ की सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है।