- बुजुर्गो ने किया बीच बचाव, बिगड़ते-बिगड़ते बचा माहौल

ALLAHABAD(20 Dec): गंगापार के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में इलाहाबाद-गोरखपुर राजमार्ग पर रविवार को दिन में बाइक सवार दो युवकों को पुलिसकर्मियों द्वारा पीटे जाने पर बवाल हुआ। युवकों के पक्ष से दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों से मारपीट की। रास्ता जाम कर दिया गया। इसी दौरान हवाई फाय¨रग से सनसनी मच गई। सूचना पाकर एसएसपी समेत कई अधिकारी व थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, इससे पहले ही स्थानीय बड़े बुजुर्गो ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करा दिया था।

फाटक पर लगा था जाम

रविवार को दिन में करीब 12 बजे रेलवे फाटक पर जाम लगा था। अयाज इलियास व बाबू बाइक से कहीं जा रहे थे। मौजूद सिपाही कमलेश व संजय ने दोनों को रोक लिया। युवकों का आरोप है कि सिपाहियों ने उनको अपशब्द कहा। विरोध करने पर पिटाई कर दी। जानकारी पाकर बड़ी संख्या में युवक पहुंचे और सिपाहियों से मारपीट करने लगे। रास्ता जाम कर दिया। किसी ने हवाई फाय¨रग कर दी, जिससे अफरातफरी मच गई। बवाल बढ़ते देख स्थानीय बड़े बुजुर्गो ने पुलिस को सूचना देते हुए खुद ही हस्तक्षेप कर सभी को शांत कराया। कुछ देर बाद एसपी गंगापार दिगंबर कुशवाहा, एसडीएम फूलपुर राजकुमार द्विवेदी, फोर्स के साथ युवकों के घर पहुंचे और परिवार वालों से बात की। तब तक एसएसपी केएस इमैनुएल भी फूलपुर थाने पहुंच गए। यहां उन्होंने युवकों तथा संबंधित सिपाहियों से उनका पक्ष सुना। रास्ता जाम के दौरान कई बार धार्मिक झंडा जलाने की भी अफवाह उड़ी। हालांकि, स्थानीय बुद्धजीवियों ने आक्रोशित लोगों को बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। कुछ लोग फूलपुर को अशांत करने के लिए ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं।