पुलिस ने शातिरों को धारा 110 के तहत छह माह के लिए एक लाख रुपये से किया पाबंद

अब इनका किसी भी अपराध में नाम आया तो पुलिस कोर्ट के माध्यम से प्रापर्टी से करेगी वसूली

ajeet.singh@inext.co.in

ALLAHABAD: अब तक हम कानूनी रूप से वैट के बाद सीजीएसटी और एसजीएसटी नाम के टैक्स सुन रहे थे। अवैध रूप से कई तरह के टैक्स हैं जैसे गुंडा टैक्स आदि। अब पुलिस भी इसी कदम पर है हालांकि उसका ये कदम शहर में शांति व्यवस्था की स्थापना के लिए है। लगातार बढ़ रहे अपराधों से परेशान जिले की पुलिस ने शातिरों को छह माह के लिए धारा 110 के तहत एक लाख रुपये से पाबंद किया है। अब यदि अगले छह माह में इनका नाम किसी भी अपराध में सामने आता है तो पुलिस कोर्ट के माध्यम से उनकी प्रापर्टी पर कब्जा कर एक लाख रुपये की वसूली कर लेगी। इसे हम चाहें तो 'पुलिस टैक्स' का नाम दे सकता हैं जो इसलिए ली जाएगी ताकि आम शहरी बिना किसी चिंता के आराम की नींद सो सकें।

सभी को भेजा गया है नोटिस

सिटी में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी। अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दिए जा रहे थे और पुलिस कुछ कर नहीं पा रही थी। परेशान होकर पुलिस ने सिटी के ऐसे सभी बदमाशों पर अंकुश लगाने की योजना बनाई जिनका नाम अक्सर शहर में होने वाली वारदातों में शामिल होता रहता है। एसएसपी आकाश कुलहरि के निर्देशन में थानों में ऐसे बदमाशों की लिस्ट तैयार कराई गई। इसमें प्रमुख रूप से दारागंज, खुल्दाबाद व धूमनगंज थाना की पुलिस लिस्ट में कई शातिरों के नाम सामने आए। तब पुलिस ने सभी के खिलाफ सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की योजना बनाई।

प्रापर्टी से की जाएगी वसूली

दारागंज इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया कि जिन अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ एक सौ दस जी के तहत कार्रवाई की जाती है, उन्हें नोटिस के माध्यम से इसकी सूचना दी जाती है। उन्हें बताया जाता है कि इस धारा के तहत यदि अगले छह माह में उन्होंने किसी अपराध को अंजाम दिया तो कानूनी कार्रवाई तो अलग से चलती रहेगी, साथ ही कोर्ट में उनके पाबंद होने की जानकारी देकर उनकी प्रापर्टी को जब्त कर उनसे एक लाख रुपये की वसूली कर ली जाएगी।

इन शातिरों के खिलाफ हुई है कार्रवाई

दारागंज थाना

- शनि सोनकर पुत्र विनोद कुमार सोनकर, निवासी मटियार

- पंकज बिंद उर्फ बछेड़ा पुत्र राम, निवासी सब्जी मंडी

- दिलीप कुमार पुत्र हीरा लाल, निवासी कच्ची सड़क

- सोनू कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार, निवसी सरैया

खुल्दाबाद थाना

- हिस्ट्रीशीटर आजम मंजूरी पुत्र अजीमुल्ला, निवासी अटाला

- हिस्ट्रीशीटर शमशाद कुरैशी पुत्र मो। रफीक, निवासी अटाला

- हिस्ट्रीशीटर, मो। कफील अंसारी उर्फ गुड्डू पुत्र हनीफ अंसारी, निवासी सुल्तानपुर बावा

- हिस्ट्रीशीटर मो। मुस्तकीम उर्फ डियर पुत्र अब्दुल रहीम खां, निवासी अटाला

- हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार गुप्ता पुत्र रमेश चन्द्र, निवासी अमजद गंज

- हिस्ट्रीशीटर सुभाष चन्द्र पुत्र हरीश चन्द्र, निवासी अमजद गंज

- हिस्ट्रीशीटर शिवलाल पुत्र होरी लाल पासी, निवासी लूकरगंज

- हिस्ट्रीशीटर पंकज मुकरी पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी गाड़ीवान टोला

- करीमुन्ना कुरैशी पुत्र सलीम, निवासी अटाला

धूमनगंज थाना

- नंदलाल पुत्र हरी लाल, निवासी नीवां

- धीरज निषाद पुत्र हरी लाल, निवासी नीवा

जनपद में कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए दर्जनों अपराधियों को 110 जी के तहत पाबंद किया गया है। आगे भी बदमाशों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जाती रहेगी।

आकाश कुलहरि, एसएसपी