- आवास, होटल और मॉल को पुलिस ने खंगाला, नहीं मिले पूर्व सांसद

- महराजगंज स्थित जेएचवी शुगर मिल पर किसानों का 22 करोड़ 92 लाख रुपये बकाया का मामला

Varanasi@inext.co.in

VARANASI

सपा के पूर्व सांसद व शराब कारोबारी जवाहर जायसवाल के आवास, होटल और मॉल पर पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की। लेकिन वे नहीं मिले। किसानों की बकाया धनराशि वसूलने को लेकर महराजगंज डिस्ट्रिक्ट के निचलौल तहसील प्रशासन ने पूर्व सांसद की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।

सदर तहसीलदार मनोज कुमार पाठक के साथ निचलौल तहसीलदार नरेश चंद्र के नेतृत्व में आई टीम ने सबसे पहले पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल के लालपुर स्थित आवास पर दबिश दी। पूर्व सांसद के वहां नहीं मिलने पर टीम ने जेएचवी मॉल, होटल रमाडा और मलदहिया स्थित एक अन्य आवास पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि पूर्व सांसद फिलहाल लखनऊ में हैं। तहसीलदार नरेश चंद्र ने बताया कि गड़ौरा स्थित जेएचवी शुगर मिल पर गन्ना किसानों का 22 करोड़ 92 लाख 50 हजार रुपये बकाया है। शुगर मिल के अध्यक्ष पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल ने आश्वासन दिया गया था कि 31 मार्च तक किसानों का बकाया दे दिया जाएगा। लेकिन भुगतान नहीं किया। बकाया वसूलने के लिए निचलौल तहसील की ओर से कई बार नोटिस भी दी गई।