जमकर काटा हंगामा

एग्जाम छूटते ही भैंसाली, सोहराब गेट बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर कैंडिडेट्स की भीड़ उमड़ पड़ी। हालात संभालने के लिए आरएफ और पुलिस बल बुलाया गया। इसके बाद भी कैंडिडेट्स ने हंगामा काटा। रविवार को सूबे में आरक्षी, पीएसी जवान एवं फायरमैन की डायरेक्ट भर्ती के लिए एग्जाम कराया गया।

दौड़े आला अफसर

सेक्टर मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस के आला अफसर भी एग्जाम सेंटर्स पर दौड़ते दिखे। किसी भी सेंटर पर नकल नहीं पकड़ी गई। नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक पीके तिवारी ने बताया कि सभी आंसर शीट्स देर शाम नोएडा भेज दी गई है।

 

एक नजर में एग्जाम

- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक हुआ एग्जाम।

-88 सेंटर पर 44 हजार 230 में से 38 हजार 502 कैंडिडेट्स ने दिया एग्जाम।

-एग्जाम में एब्सेंट रहे 5728 कैंडिडेट्स।

-सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सील हुई आंसर शींट्स।

-कॉपीज कलेक्ट करने के बाद साढ़े नौ बजे तक नोएडा में जमा कराया।

-एग्जाम सेंटर्स पर घूमते रहे 11 उडऩ दस्ते।

-डीआइजी और एसएसपी ने 44-44 सेंटर्स का किया इंस्पेक्शन।

-एग्जाम सेंटर्स पर 12 इंस्पेक्टर, 148 सब इंस्पेक्टर, 808 कांस्टेबल, 118 महिला कांस्टेबल ने की निगरानी।

-सेंटर्स पर गेट से लेकर रूम तक पुलिस रही मुस्तैद।

-अभ्यर्थियों ने आंसर शीट्स भरने में कीं काफी गलतियां।