फर्जी आधार कार्ड बनवा कर करैली स्थित सेंटर पर कर रहे थे ड्यूटी

एसटीएफ टीम द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपियों ने कबूल किया गुनाह

PRAYAGRAJ: फर्जी आधार कार्ड बनवा कर पुलिस आरक्षी परीक्षा में नकल कराने के लिए ड्यूटी लगवाने वाले तीन शातिरों को एसटीएफ ने गुरुवार को धरदबोचा। करैली स्थित आरबीएस इंटर कॉलेज सेंटर से पकड़े गए शातिरों के पास से पुलिस को फर्जी आधार व मोबाइल सहित कई चीजें मिली हैं। पकड़े गए शातिरों में एक फूलपुर, दूसरा कौशाम्बी सैनी और तीसरा दारागंज एरिया का निवासी है। टीम उस शख्स की तलाश में है जहां से तीनों ने फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे। तीनों इस तहर की परीक्षाओं में नकल कराने के नाम पर धन उगाही का काम करते हैं। अब टीम गैंग का सरगना तक पहुंचने की जुगत है। तीनों के खिलाफ करैली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

करैली थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट

पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा गुरूवार को कई जनपदों में आरक्षी सिविल पुलिस व पीएसी वर्ष 2018 की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। करैली स्थित आरबीएस इंटर कॉलेज स्कूल को बनाए गए सेंटर पर दूसरी मीटिंग आरक्षी पद की परीक्षा चल रही थी। इस बीच एसटीएफ को मुखबिर ने खबर दी कि सेंटर पर नकल कराने के उद्देश्य से दो संदिग्ध ड्यूटी कर रहे हैं। सूचना पर सेंटर पहुंची पुलिस ने कक्ष संख्या 16 व 16 में टीम ने महेंद्र सिंह उपरोक्त ने दिवाकर साहू पुत्र पारसनाथ साहू निवासी जमुआडीह कला गोरियो फूलपुर के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा कर अपनी फोटो लगा कर ड्यूटी कर रहे थे। इस पर पुलिस ने महेंद्र सिंह पुत्र जगतपाल सिंह निवासी बाकरगंज थाना सैनी कौशाम्बी, दीपेंद्र पटेल पुत्र हीरामणि पटेल निवासी जनुआडीह थाना फूलपुर और पवन कुमार पांडेय पुत्र रमापति पांडेय कच्ची सड़क दारागंज को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक अदद फर्जी आधार कार्ड, एक अदद फर्जी ड्यूटी कार्ड व पांच मोबाइल जो दीपेंद्र के थे और तीन अन्य मोबाइल भी टीम ने बरामद किए हैं। एसटीएफ निरीक्षक अतुल कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक रणेंद्र सिंह व नागेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों फर्जी आधार कार्ड पर ड्यूटी करते पकड़े गए। इन्होंने कबूल किया वह नकल कराने के उद्देश्य से ड्यूटी लगवाए थे। फर्जी आधार कार्ड गुलाब स्टूडियो कच्ची सड़क दारागंज से तैयार कराया था। इनके खिलाफ एसटीएफ ने ने थाना करैली में रिपोर्ट दर्ज करा कर पुलिस को सौंप दिया।