11.1 मिलियन पॉउंड हो चुके हैं खर्च
स्कॉटलैण्ड यार्ड ने इस साल जून में आंकड़े जारी किए थे जिसके अनुसार 2012 से इक्वाडोर अंबेसी में शरण लिए हुए विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन सांजे की निगरानी में तब तक 11.1 करोड़ पाउंड का खर्चा हो चुका था जो अपने आप में एक बड़ा खर्च है। लिहाजा ब्रिटेन की मेट्रोपोलिटिन पुलिस सेवा के अधिकारियों ने तय किया है कि असांजे को गिरफ्तार करने का अभियान तो जारी रहेगा लेकिन उसके लिए इक्वाडोर अंबेसी के बाहर 24 घंटे बावर्दी गार्डस से निगरानी करवानी बंद कर दी जायेगी। यानि अगर असांजे ने बाहर कदम रखा और देश छोड़ कर जाने का प्रयास किया तो उन्हें फौरन अरेस्ट कर लिया जाएगा। हालाकि MPS ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि इस गिर फ्तारी के लिए वो 24 घंटे निगरानी के बिना उसकी जगह क्या तरीका अपनायेगी।  

जून 2012 से शरणार्थी हैं असांजे
विकीलीक्स द्धारा कुछ कांफीडेशियल तथ्यों को लीक कर देने के बाद से ही जूलियन असांजे को वांछित घोषित किया गया था। असांजे ने  जून 2012 में इक्वाडोर अंबेसी में राजनीतिक शरण ली थी ताकि वो स्वीडन प्रत्यार्पित किए जाने से खुद को बचा सकें जहां उन पर बलात्कार के आरोप में सवाल जवाब करने के लिए इंतजार किया जा रहा है। हालाकि कुछ अर्सा पहले उन पर लगे यौन शोषण और बलात्कार के आरोप खारिज कर दिए गए। क्योकि प्रॉसिक्यूटर को उनसे सवाल करने का मौका मिलने से पहले ही सवाल जवाब की अवधि खत्म हो चुकी थी।

Julian Assange room

क्या होगा गार्ड हटने का परिणाम
इस बीच विकीलीक्स के प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें तो गार्डस हटाने के फैसले का कोई औचित्य समझ में नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि ऐसा शायद जनता के बीच ये साबित करने के लिए किया गया कि उनका पैसा बबार्द नहीं किया जाएगा। प्रवक्ता का कहना है कि बावर्दी गार्डस भले ही हटा लिए गए हों पर निगरानी जारी है और जैसे ही असांजे बाहर आने की कोशिश करेंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   

 

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk