PATNA : मालसलामी थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में भारी मात्रा में नकली दवाई बरामद हुआ है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पुलिस ने एक कर्मचारी को हिरासत में भी लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

आशियाना दीघा निवासी मुस्तफा हुसैन प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने मालसलामी थाने में शिकायत की थी कि उनके कंपनी के नाम से क्षेत्र में फर्जी दवाई बेची जा रही है। इसके बाद मालासलामी पुलिस रविवार को गोपाल प्रसाद के मकान में छापेमारी किया। वहां पर पुलिस को भारी मात्रा में दवाई बरामद हुआ।

भारी मात्रा में रैपर बरामद

यूनिजाईम,मैक्लूडेक्स कंपनी पेनडर्म प्लस, स्पास्नो प्रोटोन और बेयर कंपनी फेम दवाई बरामद हुआ। पुलिस ने जो दवाई बरामद किया उसमें भूख लगने और प्रोटीन सहित अन्य की दवाई है। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां से भारी मात्रा में रैपर भी बरामद हुआ। इसके साथ ही मैनूफैक्चिरिंग मशीन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया। मामले में मालसलामी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि जब्त दवाई की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।