PATNA : अगर आप अपने स्किन को लेकर चिंतित हैं और ब्रांडेड कंपनियों की दवाई का उपयोग कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। एक बार फिर उस दवा को देखिए, कहीं आप ब्रांडेड के नाम पर नकली दवा का उपयोग तो नहीं कर रहे हैं। दरअसल, नौबतपुर में पुलिस ने एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां पर स्किन की नकली दवा बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है। करीब एक करोड़ रुपए का सामान बरामद हुआ है। मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

1 करोड़ की नकली दवा जब्त

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आशियान-दीघा रोड निवासी मो। मुस्तफा हुसैन एक निजी कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इन्हे पता चला कि नौबतपुर में इनकी क्लाइंट कंपनियों के स्किन से संबंधित नकली दवाई मार्केट में सप्लाई हो रही है। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मुस्तफा ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे नौबतपुर पुलिस के साथ बालदेव प्रसाद के दो मंजिला मकान में धावा बोला। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो स्किन की नकली दवा, ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, रॉ मैटेरियल बरामद हुए हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर मुस्तफा का दावा है कि करीब एक करोड़ रुपए का माल बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से बरामद रैपर को बारीकी से चेक किया तो पता चला कि उस पर प्रिंट दिल्ली का है।