ताकि public को न हो समस्या

सिटी में मिर्जापुर और रीवां की ओर से आने वाला टैफिक नैनी के रास्ते, कानपुर की तरफ से आने वाला ट्रैफिक बमरौली, लखनऊ की तरफ से आने वाला ट्रैफिक फाफामऊ और वाराणसी-गोरखपुर की तरफ से आने वाला ट्रैफिक झूंसी एरिया को प्रभावित करता है। हालांकि नो इंट्री के समय किस रोड पर कहां तक वाहन लाया जा सकता है? इसकी सीमा निर्धारित है। लेकिन, होता इसका ठीक उल्टा है। खासकर नए यमुना ब्रिज और शास्त्री ब्रिज पर खड़े होने वाले वाहन भारी दिक्कत का कारण बनते हैं। यह स्थिति शास्त्री ब्रिज से अंदावां मोड़ तक, नैनी रोड पर नए ब्रिज से महेवा तक, फाफामऊ बाजार और कानपुर रोड पर मुंडेरा तक के बीच जगह-जगह सड़क के किनारे खड़े होने वाले वाहन कई बार बड़ी समस्या बन जाते हैं। पब्लिक की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने सिटी में नो इंट्री के टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। अब मार्निंग में साढ़े पांच बजे से रात 10 बजे के बीच भारी मालवाहनों व ट्रकों की सिटी में इंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है। यह आदेश सैटरडे से लागू कर दिया गया।

इन स्थानों पर लगेगी नो इंट्री

नए रूल लागू होने के बाद रीवां रोड की ओर से इलाहाबाद सिटी की ओर आने वाले भारी माल वाहनों, ट्रकों को घूरपुर गेट से पहले एवं गौहनियां चौराहे के बीच में रोक दिया जाएगा। मिर्जापुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहनों व ट्रकों को रामपुर चौराहे के पास रोक दिया जाएगा। वाराणसी की ओर से आने वाले ऐसे वाहनों को हण्डिया बाईपास के पास रोकने के निर्देश दिए गए हैं। जौनपुर की ओर से सिटी की तरफ आने वाले वाहनों को झूंसी एरिया के अंदावा चौराहे तक ही आने की इजाजत रहेगी।