-बारादरी, सुभाषनगर और कोतवाली एरिया में सबसे ज्यादा छेड़छाड़ और रेप के मामले

-इज्जतनगर, प्रेमनगर और कोतवाली एरिया में लूट को हो रहीं वारदातें

BAREILLY: शहर के 10 थानों में कई थाने ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा छेड़छाड़ और रेप के मामले होते हैं तो कई ऐसे हैं जो लुटेरों के लिए मुफीद हैं। या फिर यह कहें कि बारादरी, सुभाषनगर, सीबीगंज और कोतवाली में महिलाओं को इज्जत जाने का खतरा रहता है तो इज्जतनगर, प्रेमनगर और कोतवाली एरिया लूट का डर रहता है। यह चौंकाने वाले तथ्य पुलिस रिकॉर्ड में सामने आए हैं। एसपी सिटी शहर के सभी थानों का पिछले वर्षो का रिकॉर्ड तैयार कर रहे हैं, जिसमें लूट, डकैती, हत्या, रेप और छेड़छाड़ के मामलों को गंभीरता से देखा जा रहा है। इसी आधार पर इन थाना एरिया में क्राइम कंट्रोल की प्लानिंग की जाएगी और लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

छेड़छाड़-रेप के 131 केस हुए दर्ज

पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2017 में छेड़छाड़ और रेप के 131 केस, लूट के 56, डकैती के 10, चोरी के 156, पॉक्सो के 63 और मर्डर के 33 केस दर्ज किए गए हैं। छेड़छाड़ और रेप के सबसे ज्यादा 24 मामले बारादरी के हैं, वहीं वर्ष 2016 में भी छेड़छाड़ और रेप के 17 केस इसी थाने में दर्ज हुए। इसी तरह वर्ष 2017 में सुभाषनगर में 24, कोतवाली में 21, इज्जतनगर में 14 और बिथरी चैनपुर में 13 केस दर्ज किए गए। इसके अलावा लूट के मामलों में वर्ष 2017 में सबसे ज्यादा प्रेमनगर और इज्जतनगर में 15, कोतवाली में 11 केस दर्ज हुए। वर्ष 2016 में भी इज्जतनगर में 16, कोतवाली में 14 और प्रेमनगर में 10 लूट के केस दर्ज हुए। अन्य थानों में छेड़छाड़ और रेप और लूट के मामले दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

वर्ष 2017 में शहर में हुए बड़े अपराध

थाना रेप-छेड़छाड़ लूट मर्डर

कोतवाली 21 11 11

प्रेमनगर 10 15 3

किला 8 2 5

सुभाषनगर 24 3 3

सीबीगंज 12 1 4

बारादरी 24 4 10

इज्जतनगर 14 15 15

बिथरीचैनपुर 13 2 6

कैंट 0 2 3

----------------------------

डीजीपी से बेटी को शोहदे से बचाने की गुहार

जेल से छूटने के बाद फिर की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस पर समझौते का दबाव

एक पिता शोहदे से इतना परेशान हो गया कि उसे डीजीपी से बेटी की सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ गई। पिता ने बेटी से छेड़छाड़ की एफआईआर कराई तो पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। जब आरोपी विक्की 15 दिन बाद जेल से छूटकर आया तो फिर से बेटी का सरेराह हाथ पकड़ लिया और धमकी दी कि बेटी को घर से उठाकर ले जाएंगे। उसने अपने साथियों के साथ घर पर आकर मारपीट की और उनके ऊपर तमंचा तानकर फायर किया। फायर मिस होने की वजह से जान बच गई। यही नही पिता ने पुलिस पर भी समझौता करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। डीजीपी ऑफिस में शिकायत करने पर आरोपी के खिलाफ दोबारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है।