lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : वेरीफिकेशन, गुमशुदा, खोने-पाने की सूचना, जुलूस या कार्यक्रम की परमीशन, ई-एफआईआर जैसी तमाम सुविधाएं अब आम लोगों के फिंगर टिप्स पर मौजूद होंगी। यानी कि अब यूपी पुलिस की इन जैसी सुविधाओं के लिये लोगों को थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डिजिटल पुलिसिंग की ओर कदम बढ़ा रही यूपी पुलिस की टेक्निकल सर्विसेज ने 'यूपी कॉप सिटीजनÓ स्मार्ट फोन एप तैयार की है। जिसमें पुलिस विभाग की 27 सुविधाओं को शामिल किया गया है। पब्लिक यूटिलिटी से संबंधित इन सुविधाओं को एक एप में समेटने के लिये नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने डीजीपी ओपी सिंह को सम्मानित भी किया है।

एक क्लिक से समस्या का समाधान
एडीजी टेक्निकल सर्विसेज आशुतोष पांडेय ने बताया कि यूपी कॉप सिटीजन एॅप में पब्लिक यूटिलिटी से संबंधित सभी उन सुविधाओं को शामिल किया है, जिनके लिये आम लोगों को थाने जाना पड़ता था। इसमें उनका काफी वक्त जाया होता था। इसी को देखते हुए इस एप को तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि बेहद आसान इस एप में सभी 27 सुविधाओं के लिये एक विंडो दी गई है। जिस पर एक क्लिक कर उसमें अपनी डिटेल भरने मात्र से उनकी समस्या प्रोसेस में आ जाएगी और तय समय में उसका समाधान हो जाएगा।

यह सुविधाएं मौजूद
ई-एफआईआर, खोयी वस्तु का पंजीकरण, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, घरेलू सहायता सत्यापन, चुराये गए, बरामद वाहन, कर्मचारी सत्यापन, किरायेदार सत्यापन, जुलूस की परमीशन के लिये अनुरोध, विरोध प्रदर्शन, हड़ताल के पंजीकरण का अनुरोध, कार्यक्रम-प्रदर्शन प्रतिवेदन, फिल्म शूटिंग परमीशन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीनियर सिटीजन, दिव्यांग, आपातकालीन हेल्पलाइन, अज्ञात लाश, लापता व्यक्ति, इनामी अपराधी, गिरफ्तार अभियुक्त, साइबर जागरूक्ता।

ये भी मिलेगा एप में

एप के जरिए अपने थानों की जानकारी, दुर्घटना चेतावनी क्षेत्र, दर्ज एफआईआर की जांच की स्थिति के साथ-साथ किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा किये गए खराब व्यवहार की भी शिकायत कर सकेंगे। एप के जरिये लोगों को साइबर क्राइम के ट्रेंड व खतरों से आगाह करने के साथ ही 24 घंटे में पकड़े गए अपराधियों की सूचना भी मिल सकेगी।

प्ले स्टोर व एॅप स्टोर से कर सकेंगे डाउनलोड

एडीजी आशुतोष पांडेय ने बताया कि यूपी कॉप एप को अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद इसे स्मार्ट फोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर व आईफोन यूजर्स एप स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। जिसके बाद उन्हें पुलिस की पब्लिक यूटिलिटी सुविधाएं महज एक क्लिक से मिल सकेंगी।

लॉन्च से पहले ही मिला अवार्ड

यूपी पुलिस के यूपी कॉप सिटीजन एप को लॉन्च होने से पहले ही अवार्ड से नवाजा गया। बुधवार को दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस में इस एॅप के लिये यूपी पुलिस को सीसीटीएनएस-गुड सिटीजन प्रेक्टिसेस अवार्ड केंद्रीय गृह सचिव ने डीजीपी ओपी सिंह को सौंपा।

खलीलाबाद-बहराइच के बीच नई रेल लाइन

स्पेशल से एक्स्ट्रा कोच तक सब फुल

National News inextlive from India News Desk